तरनतारन में पूर्व सैनिक ने पिता की गोलियां मारकर हत्या की, आधी जमीन मांगता था आरोपित दिलबाग सिंह

तरनतार में पूर्व सैनिक ने गोलियां मारकर पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित अपनी पत्नी समेत स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित दिलबाग सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 07:30 PM (IST)
तरनतारन में पूर्व सैनिक ने पिता की गोलियां मारकर हत्या की, आधी जमीन मांगता था आरोपित दिलबाग सिंह
तरनतारन में पूर्व सैनिक ने पिता की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कपूरथला-अटारी मार्ग पर गांव कोट धर्म चंद कलां में बुधवार की सुबह पूर्व सैनिक दिलबाग सिंह ने अपने बुजुर्ग पिता रघबीर सिंह (63) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित अपनी पत्नी समेत स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गया। थाना झब्बाल की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना झब्बाल के गांव कोट धर्म चंद कलां निवासी मेहताब सिंह ने बताया कि उसका एक भाई दिलबाग सिंह फौज से रिटायर हुआ है। उनके पिता रघबीर सिंह के पास कुल सात एकड़ जमीन थी। रघबीर सिंह ने अपने बेटे (पूर्व सैनिक) दिलबाग सिंह को तीसरे हिस्से से ढाई एकड़ जमीन दे दी। दिलबाग सिंह अपनी पत्नी परमजीत कौर के साथ अलग मकान में रहता है। जबकि मेहताब सिंह के साथ उसका पिता रघबीर सिंह रहता था। पूर्व सैनिक दिलबाग सिंह अपने पिता पर अकसर दबाव बनाता था कि सवा एकड़ ओर जमीन उसके नाम पर की जाए।

बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे मेहताब सिंह घर के बाहर खड़ा था कि वहां पर दिलबाग सिंह आया और पिता को गाली-गलौज करते कहने लगा कि सवा एकड़ जमीन उसके नाम पर की जाए। रघबीर सिंह ने जब विरोध किया तो पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी परमजीत कौर के कहने पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाई। सिर में गोली लगते ही रघबीर सिंह मौके पर ढेर हो गया।

घटना के बाद दिलबाग सिंह अपनी पत्नी समेत स्विफ्ट कार (नंबर-पीबी 46 5913) पर सवार होकर फरार हो गया। घटना का पता लगते ही एसपी (आइ) विशालजीत सिंह, थाना झब्बाल के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल, ड्यूटी अफसर एसआइ बलराज सिंह, एएसआइ सुखविंदर सिंह, सुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। मेहताब सिंह के बयानों पर आरोपित दिलबाग सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी