एसटीपी और ईटीपी को सासद की क्लीन चिट

सांसद ने बस्ती पीरदाद स्थित नगर निगम के एसटीपी का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 03:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 04:14 PM (IST)
एसटीपी और ईटीपी को सासद की क्लीन चिट
एसटीपी और ईटीपी को सासद की क्लीन चिट

जागरण संवाददाता, जालंधर : संत सीचेवाल द्वारा बिना ट्रीट किए गंदा पानी नालों में डाल देने और एसटीपी को क्षमता से बहुत कम चलाने के आरोप को सासद चौधरी संतोख सिंह ने खारिज कर दिया। बुधवार को बस्ती पीरदाद स्थित नगर निगम के एसटीपी का जायजा लिया। इसके बाद सासद ने लैदर कॉम्प्लैक्स स्थित ईटीपी का भी जायजा लिया। सासद को ईटीपी चला रहे काट्रेक्टर ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर बनी कमेटी प्लाट की मॉनिट¨रग कर रही है। डीसी को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले नगर निगम के ओएंडएम विभाग के एसई किशोर बांसल ने सासद को बताया कि प्लाट को क्षमता से कम चलाने के आरोप गलत हैं। उन्होंने सासद को बताया कि प्लाट की हर दिन की औसत करीब 50 एमएलडी ही पड़ती है। सासद ने दोनों प्लाट का दौरा करने के बाद निगम के एसटीपी और लैदर कॉम्प्लेक्स में बने ईटीपी को क्लीन चिट दे दी। एसटीपी और ईटीपी को सासद की क्लीन चिट

सासद और मेयर की मौजूदगी में जहा एक ओर निगम के अधिकारी इस बात पर डटे थे कि बिना ट्रीट किया हुआ पानी नालों में नहीं डाला जाता है, वहीं एसटीपी पर काम करने वाले एक मुलाजिम ने सासद, मेयर और निगम के अफसरों की मौजूदगी में माना कि लैदर कॉम्प्लेक्स में बने ईटीपी से बिना ट्रीट किया हुआ गंदा पानी सीधा एसटीपी की ड्रेन में डाल दिया जाता है। मौके पर नहीं पहुंचा था प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई अफसर

संत सीचेवाल द्वारा लगाए गए आरोपों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आड़े हाथ लिया गया था। पर एक ओर जहा हालात का जायजा लेने सासद ईटीपी पर पहुंचे थे, वहीं मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई भी अफसर नहीं पहुंचा था।

काट्रैक्टर बोला, काट्रैक्ट हो चुका है पूरा

ल दर काप्लेक्स में बने ईटीपी का संचालन कर रहे ठेकेदार ने सासद को बताया कि उसका ठेका मार्च महीने में पूरा हो गया था। पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पास फिलहाल इसे चलाने की कोई दूसरी व्यवस्था न होने के चलते फिलहाल उसका काट्रैक्ट दो महीने के लिए बढ़ाया गया है। हालाकि, उसने सासद को बताया कि प्लाट हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक ही चल रहा है। स धा नाले में डाला जा रहा गंदा पानी

ल दर काप्लेक्स में ईटीपी का जायजा लेने पहुंचे सासद से संत सीचेवाल के प्रतिनिधि बाबा बलदेव कृष्ण सिंह ने सासद से कहा वहा आकर देखिए कैसे बिना ट्रीट किया गंदा पानी सीधा नाले में डाला जा रहा है। पर सासद ने उनकी बात को हंसकर टाल दिया और नाले की ओर नहीं गए। इंडस्ट्री के प्रतिनिधि ने कहा, हर महीने खर्च करते हैं पचास लाख

ल दर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अजय शर्मा ने सासद से कहा कि ईटीपी में सारे मापदंडों को पूरा किया जा रहा है। हर महीने ईटीपी चलाने पर एसोसिएशन को पचास लाख रुपये का खर्चा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लैदर इंडस्ट्रीज किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैला रहीं। प्रदूषण अन्य इंडस्ट्रीज की देन हो सकता है। सासद ने भी ईटीपी को क्लीन चिट देते हुए कहा कि यहा सब ठीक है। गड़बड़ी शुगर इंडस्ट्रीज की है। उन पर सरकार कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी