कपूरथला में बेजुबान जानवरों पर गिरी बिजली, 40 भेड़ों और पांच बकरियों की मौत

काला संघिया ड्रेन के नजदीक चर रहे पशुओं पर असमानी बिजली गिरने से 40 भेडों और पांच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:29 PM (IST)
कपूरथला में बेजुबान जानवरों पर गिरी बिजली, 40 भेड़ों और पांच बकरियों की मौत
कपूरथला में बेजुबान जानवरों पर गिरी बिजली, 40 भेड़ों और पांच बकरियों की मौत

जागरण संवाददाता, कपूरथला। सुबह से जारी बारिश के बीच जिले के गांव अहिमद पुर दिल दहला देने वाला समाचार प्राप्त हुआ है। यहां बेजुबान जानवरों पर कुदरत कहर टूटा। गांव के पास से गुजरती काला संघिया ड्रेन के नजदीक चर रहे पशुओं पर असमानी बिजली गिर गई। हादसे में 40 भेडों और पांच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

जिला पटियाला के राजपुर से चंडीगढ़ रोड़ स्थित गांव राजपुर गड़ी निवासी सुरिंदर पाल सिंह और उनके साथियों ने बताया कि वह और कुछ परिवार मिलकर हर साल पशु चारने के लिए इधर आते हैं। वे सभी गांव अहमदपुर के नजदीक रुके हुए हैं। वीरवार सुबह करीब 10 बजे अचानक जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच असमानी बिजली कहर बन कर उनकी बकरियों व भेडों पर गिरी। हादसे में उनकी 40 भेडों व 5 बकरियों की कुछ ही सेकेंड में मौत हो गई। हालांकि इस दौरान कोई मानवीय नुकसान होने से बच गया। सुरिंदर पाल सिंह ने कहा कि कुदरत की मार से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी