मोहल्ला निहंग सिघा में दिखाए गतका व घुड़सवारी के करतब

इससे पहले गुरुद्वारा माता साहिब कौर बस्ती बावा खेल से नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 08:54 PM (IST)
मोहल्ला निहंग सिघा में दिखाए गतका व घुड़सवारी के करतब
मोहल्ला निहंग सिघा में दिखाए गतका व घुड़सवारी के करतब

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर तीसरा मोहल्ला निहंग सिघा संत सिपाही गतका अखाड़ा मिशन हरियां बेलां वालों की ओर से रविवार को नकोदर रोड पर स्थित खालसा स्कूल की ग्राउंड में हुआ। इसमें संगत को गतका के साथ-साथ घुड़सवारी के साथ करतब दिखाकर अचंभित कर दिया। इससे पहले गुरुद्वारा माता साहिब कौर, बस्ती बावा खेल से नगर कीर्तन निकाला गया।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व गुरु के पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन का विभिन्न संस्थाओं ने लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर राज नगर पुली, बस्ती बावा खेल, बस्ती मिट्ठु, गुरुद्वारा आदर्श नगर, फुटबॉल चौक, बस्ती अड्डा, सिख तालमेल कमेटी कार्यालय, भगवान वाल्मीकि चौक व नकोदर चौक से होते हुए खालसा स्कूल ग्राउंड में संपन्न पहुंचा। यहां पर गतका व घुड़सवारी व खेलों का प्रदर्शन किया गया। सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों ने नगर कीर्तन व मोहल्ला का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर कमेटी के प्रमुख तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, शेर सिंह, पवनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह रोबिन, गुरविदर सिंह, तेजिदंर सिंह संत नगर, बलदेव सिंह मिट्ठू बस्ती, हरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह सोनू, पाली चड्ढा, सन्नी ऑबराय व लखबीर लक्की व अन्य मौजूद थे।

----------------

- सिख मोटरसाइकिल क्लब ने दर्ज करवाई उपस्थिति

मोहल्ला निहंग सिघा में सिख मोटरसाइकिल क्लब की टीम ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। गुरु जी का कीर्तन करते हुए शामिल हुए सदस्य ने मोटरसाइकिल पर मोहल्ला निहंग सिघा में शामिल हुए। तेजिदर सिंह लोटे व गगनदीप सिंह ने बताया कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होना व समाज सेवा करना क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर गुरमीत सिंह, भूपिदर सिंह, तरनजीत सिंह, अमित नागपाल, गुरजीत सिंह, मिटा नारंग व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी