नगर कीर्तन की तैयारियों पर की चर्चा

श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में 17 नवंबर को शहर में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर बनाई गई 101 सदस्यों की कमेटी की बैठक वीरवार को गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा गुरु नानक मिशन में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:19 PM (IST)
नगर कीर्तन की तैयारियों पर की चर्चा
नगर कीर्तन की तैयारियों पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में 17 नवंबर को शहर में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर बनाई गई 101 सदस्यों की कमेटी की बैठक वीरवार को गुरुद्वारा श्री गुरु ¨सह सभा गुरु नानक मिशन में हुई। एसजीपीसी सदस्य तथा जिला अकाली जत्था के प्रधान कुलवंत ¨सह मनन, पूर्व विधायक सर्बजीत ¨सह मक्कड़, जत्थेदार जगजीत ¨सह गाबा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बलजीत ¨सह नीलामहल तथा हरपाल ¨सह चड्ढा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के ¨सह सभाओं, सेवा सोसायटियों, प्रबंधक कमेटियों व सिख संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान सभी ने एक स्वर में इस नगर कीर्तन को भव्य बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन में जहां विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा, वहीं पालकी साहिब की सेवा को लेकर संगत में भारी उत्साह है। मौके पर नगर कीर्तन को लेकर अन्य संस्थाओं ने भी अपनी राय रखी। बैठक का संचालन हरपाल ¨सह चड्ढा ने विधिवत किया। इस मौके पर सिख तालमेल कमेटी के पर¨मदर ¨सह दशमेश नगर, ते¨जदर ¨सह परदेसी, मनदीप ¨सह ठुकराल, सुख¨वदर ¨सह राजपाल, जत्थेदार प्रीतम ¨सह, इकबाल ¨सह ढींडसा, अमरजीत ¨सह ब्रम्ही, त्रिलोक ¨सह कालड़ा, सर्बजीत ¨सह राजपाल, परमात्मा ¨सह, ईश्वर ¨सह, कुलदीप ¨सह, गुरबख्श ¨सह जुनेजा, राजेंद्र ¨सह मिगलानी, चरण ¨सह मकसूदां, मनजीत ¨सह, देवेंद्र ¨सह रहेजा, गुरमीत ¨सह, भूपेंद्रपाल ¨सह खालसा, हरप्रीत ¨सह सुनेजा, बलजीत ¨सह बिट्टू, जो¨गदर ¨सह, इकबाल ¨सह प्रीत नगर, सरबजीत ¨सह पनेसर, हरसु¨रदर ¨सह लंबा ¨पड, गु¨रदर ¨सह मझैल, हरप्रीत ¨सह नीटू, अवतार ¨सह घुम्मन, राजदीप ¨सह, मनजीत ¨सह ठुकराल, अमनप्रीत ¨सह सोढी, म¨नदर पाल ¨सह, चरणजीत ¨सह, हरप्रीत ¨सह, रणजीत ¨सह गोल्डी, जस¨वदर ¨सह बाबा, सिरवेल ¨सह, चरणजीत ¨सह, तरसेम ¨सह, परमप्रीत ¨सह, अमरजीत ¨सह, ह¨रदर ¨सह, चरण कंवल, जत्थेदार जगदेव ¨सह, हरबंस ¨सह ठुकराल, त्रिलोक ¨सह, जितेंद्र ¨सह व गगनदीप ¨सह नेगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी