अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर क्या की कार्रवाई

जासं, जालंधर : स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की घुड़की के बाद मेयर जगदीश राज राजा एक्शन मोड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:11 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:11 AM (IST)
अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर क्या की कार्रवाई
अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर क्या की कार्रवाई

जासं, जालंधर : स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की घुड़की के बाद मेयर जगदीश राज राजा एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से पूछा है कि शहर में हुए अवैध निर्माण और कॉलोनियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। वीरवार को निगम कमिश्नर कार्यालय को पत्र लिखकर शहर में अवैध बि¨ल्डगों और कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा मांगा है। मेयर कार्यालय से जारी पत्र में बुधवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक का हवाला भी दिया गया। है। पत्र में लिखा गया है कि सिद्धू की लिस्ट में शामिल सभी 93 अवैध बि¨ल्डगों का ब्योरा तत्काल मुहैया कराया जाए। पत्र में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि कितनी बि¨ल्डगों को कंपाउंड किया जा सकता है और कितनी नहीं, उनका अलग-अलग ब्योरा दिया जाए। गौरतलब है कि मंत्री सिद्धू ने बुधवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक में स्पष्ट शब्दों में मेयर को कहा कि आप कार्रवाई करें नहीं तो मैं फिर आउंगा। इतना ही नहीं, सिद्धू ने मेयर ने 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। सिद्धू की इस घुड़की से मेयर हरकत में आ गए हैं। इस बीच पता चला है कि निगम कमिश्नर बसत गर्ग छुट्टी पर चले गए हैं।

-

सिद्धू ने 15 दिन में मांगी है मेयर से रिपोर्ट

मेयर कार्यालय सूत्रों के मुताबिक अवैध निर्माणों का ब्योरा मांगने के साथ ही मेयर द्वारा अवैध कालोनियों की भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू के पास जिन इमारतों की लिस्ट है, उन पर अब तक निगम प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। सिद्धू से मेयर और निगम प्रशासन को साफ कर दिया है कि अब किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के चारों विधायकों के साथ मेयर करेंगे बैठक

मेयर कार्यालय के मुताबिक मेयर जगदीश राज राजा शहर के चारों विधायकों के से भी बैठक करेंगे और उनके विधानसभा क्षेत्रों में हुए अवैध निर्माणों और कॉलोनियों पर चर्चा कर कार्रवाई की रणनीति बनाएंगे। वीरवार को मेयर जगदीश राजा द्वारा इस संबंध में नॉर्थ हल के विधायक बावा हैनरी से बैठक की। बैठक में नॉर्थ हलके की अन्य समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही अवैध निर्माणों और कॉलोनियों को मुद्दे पर भी चर्चा हुई। परगट सिंह को छोड़ तीन विधायक सहमत नहीं

बता दें कि कैंट से विधायक परगट को छोड़कर तीन विधायक राजिंदर बेरी, बावा हैनरी और सुशील कुमार ¨रकू सहमत नहीं है। मंत्री सिद्धू के निर्देश के बाद नगर निगम की टीम अवैध कॉलोनी गिराने गई थी तो विधायक सुशील ¨रकू ने टीम को रोक दिया था। ¨रकू की नाराजगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे चंडीगढ़ में हुई बैठक में शामिल होने भी नहीं गए थे।

chat bot
आपका साथी