एलपीयू बनी ब्रांड ऑफ द ईयर

जालंधर : अमरीका और भारत में प्रकाशित किए जाने वाले टॉप बिजनेस ऑफ टेक्नोलॉजी मैगजीन 'सिल

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 09:52 PM (IST)
एलपीयू बनी ब्रांड ऑफ द ईयर
एलपीयू बनी ब्रांड ऑफ द ईयर

जालंधर : अमरीका और भारत में प्रकाशित किए जाने वाले टॉप बिजनेस ऑफ टेक्नोलॉजी मैगजीन 'सिलीकॉन इंडिया' ने बेंगलुरू से प्रकाशित अपने स्पेशल अंक में एलपीयू की पहचान 'ब्रांड ऑफ द ईयर -2016' के रूप में की है। मैगजीन की प्रबंध संपादक अनामिका साहू के हस्ताक्षर युक्त एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है। इस अंक में एलपीयू के बारे में एक विस्तृत लेख भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें एलपीयू के उन सभी विशेष फीचर्स का उल्लेख किया गया है जिससे स्टूडेंट्स का विकास किया जाता है। उन्होंने जिक्र किया है कि अकादमिक, इंडस्ट्री, रिसर्च व डवलपमेंट के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाते हुए एलपीयू देश के टॉप शिक्षण संस्थानों में शामिल है।

इस विशेष अंक में उन सभी संस्थाओं को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्होंने अपनी ब्रांड वेल्यू को विश्व भर में सिद्धा करके दिखाया। इस वेल्यू को इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट सीईओज, सीआइओज, वीसीज तथा विश्लेषणकर्ताओं पर आधारित पैनल और मैगजीन के संपादकीय बोर्ड ने हर तरफ से जांचा परखा है। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि एलपीयू अपना यह स्थान बनाने में कामयाब रहा। आगे भी हम ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे और बच्चों के ओवरऑल विकास के लिए काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी