खालसा कॉलेज ने जीती प्लाजमा 2019 की ट्रॉफी

लायलपुर खालसा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग की ओर से वार्षिक इंटर कॉलेज मुकाबला प्लाजमा-2019 करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:18 AM (IST)
खालसा कॉलेज ने जीती प्लाजमा 2019 की ट्रॉफी
खालसा कॉलेज ने जीती प्लाजमा 2019 की ट्रॉफी

जागरण संवाददाता, जालंधर : लायलपुर खालसा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग की ओर से वार्षिक इंटर कॉलेज मुकाबला प्लाजमा-2019 करवाया गया। उद्घाटन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. टीएस बैनीपाल, ¨प्रसिपल डॉ. गुर¨पदर ¨सह समरा, डॉ. मनोहर ¨सह ने किया। मुकाबले में 19 कॉलेजों के 469 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया।

प्लाजमा 2019 की ओवरऑल ट्रॉफी पर लायलपुर खालसा कालेज ने कब्जा किया। डीएन कालेज ने फ‌र्स्ट रनरअप की ट्रॉफी जीती। सेकेंड रनरअप की ट्रॉफी एचएमवी कॉलेज ने जीती। इस दौरान विद्यार्थियों को नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रो. संजीव आनंद, प्रो. संदीप बस्सी, डा. बलदेव ¨सह, प्रो. मनप्रीत ¨सह, प्रो. संदीप ¨सह, प्रो. संदीप भाटिया, प्रो, गगनदीप ¨सह व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी