CBSE के इनोवेशन अंबेडकर प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि कल, जानें- कौन कर सकता है आवेदन और कैसे ?

सीबीएसई के इनोवेशन अंबेस्डर प्रोग्राम में आवेदन करने का कल अंतिम दिन है। इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन व आवेदन के लिए अंतिम अंतिम तिथि 17 मई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में समझ बढ़ाने के लिए शिक्षकों को मंटोर के रूप में ट्रेनिंग दी जानी हैं

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:00 AM (IST)
CBSE के इनोवेशन अंबेडकर प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि कल, जानें- कौन कर सकता है आवेदन और कैसे ?
सीबीएसई के इनोवेशन अंबेस्डर प्रोग्राम के तहत लगभग 50,000 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जानी है।

जालंधर, [अंकित शर्मा]। सीबीएसई की तरफ से शिक्षकों के लिए शुरू किए गए इनोवेशन अंबेस्डर प्रोग्राम में आवेदन करने का कल अंतिम दिन है। इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन व आवेदन के लिए अंतिम अंतिम तिथि 17 मई है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में समझ बढ़ाने के लिए शिक्षकों को मंटोर के रूप में ट्रेनिंग दी जानी हैं, ताकि वे विद्यार्थियों की महज किताबी ज्ञान ही न दें बल्कि उनकी समझ को बढ़ाएं, हर प्राब्लम्स से वे अपनी समझ के बलबूते पर निकलने के योग्य बन सकें।

बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने स्कूलों से 10 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था, क्योंकि इस प्रोग्राम के तहत लगभग 50,000 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जानी है जिसके तहत हर स्कूल से 2-2 शिक्षकों को आवेदन करने के लिए कहा गया है। जो शिक्षक अभी तक इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके वे सीबीएसई की वेबसाइट-www.cbse.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद बोर्ड की तरफ से ही प्रोग्राम को शुरू करने के लिए शिक्षकों को ईमेल के जरिए ही इसकी सूचना दी जाएगी।

चार हिस्सों में बांटा गया इनोवेशन प्रोग्राम

यह इनोवेशन प्रोग्राम 4 हिस्सों में बांटा गया है जिसके तहत पहला 26 घंटे का डिजाइन थिकिंग एंड इनोवेशन, दूसरा 15 घंटे का आइडिया जेनरेशन एंड आइडियल हैंड होल्डिंग, तीसरा 12 घंटे का इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स और चौथा 13 घंटे का प्रोडक्ट प्रोटोटाइप डेवलेपमेंट का है।

दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देकर करेंगे तैयार

ट्रेनिंग के बाद शिक्षक अपने- अपने स्कूलों में इनोवेशन का कल्चर तैयार करेंगे, ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षक आगे स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर तैयार करेंगे, स्कूलों में बताओ रिसोर्स पर्सन भी शिक्षक शिरकत करेंगे, विद्यार्थियों में इनोवेशन आर स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी