मदर केयर स्पेशल किड्स के साथ मनाया क्रिसमस

जेसीआई जालंधर व परिदे डांस एकेडमी की तरफ से मदर केयर स्पेशल किड्स में क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। क्लब के प्रधान गगनदीप सिंह व राजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान सेंटर के स्टूडेंट्स को क्रिसमस के महत्व के बारे में बताया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार की फन गेम्स का दौर चला। जिसमें बेहतर परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने राजन स्याल के साथ डांस फ्लोर पर उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर रेनू स्याल जसप्रीत कौर रसप्रीत कौर नितिन जैन कुंवर सूद गुरु प्रताप सिंह रिपुदमन सिंह भटिया गिन्नी जोली जसप्रीत सिंह गगन सिडाना शारू परिदे आचार्य अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 07:09 PM (IST)
मदर केयर स्पेशल किड्स के साथ मनाया क्रिसमस
मदर केयर स्पेशल किड्स के साथ मनाया क्रिसमस

जागरण संवाददाता, जालंधर : जेसीआइ जालंधर व परिदे डांस अकादमी की ओर से मदर केयर स्पेशल किड्स में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। क्लब के प्रधान गगनदीप सिंह व राजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेंटर के स्टूडेंट्स को क्रिसमस के महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न फन गेम्स खेली गईं, जिनमें बेहतर परफॉर्म करने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर बच्चों ने राजन स्याल के साथ डांस फ्लोर पर उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस मौके पर रेनू स्याल, जसप्रीत कौर, रसप्रीत कौर, नितिन जैन, कुंवर सूद, गुरु प्रताप सिंह, रिपुदमन सिंह भटिया, गिन्नी जोली, जसप्रीत सिंह, गगन सिडाना, शारू परिदे, आचार्य अशोक कुमार यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी