Jalandhar Weather Update: संडे काे भी जारी रहा बारिश का दाैर, शीत लहर ने बढ़ाई ठिठुरन

Jalandhar Weather Update शनिवार को दिन चढ़ते ही आसमान में छाए घने बादल तथा शीत लहर के साथ ही बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे एक दिन पहले धूप खिलने से कुछ राहत हासिल करने वाले लोग फिर से सर्दी की आफत से दो-चार हुए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:50 AM (IST)
Jalandhar Weather Update: संडे काे भी जारी रहा बारिश का दाैर, शीत लहर ने बढ़ाई ठिठुरन
जालंधर में रविवार काे भी बारिश जारी रही। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: शनिवार के बाद रविवार को भी बारिश की संभावना प्रबल है। इस दौरान ठिठुरन तो बढ़ेगी साथ ही न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार को सुबह से लेकर दिन भर रुक रूककर होती रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त रहा था। बारिश व शीत लहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग दिन भर घरों में दुबके रहे तो बाजारों में भी दिन भर वीरानगी छाई रही। दिन भर 12 एमएम बारिश रिकार्ड की गई तो साथ ही तापमान में गिरावट हो गई। 24 घंटे पहले अधिकतम 15.7 डिग्री चल रहा तापमान लुढककर 14.3 रह गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान की दर भी 9.7 से कम होकर 8.6 डिग्री सेल्सियस रह गई। उधर, मौसम विभाग द्वारा रविवार को भी मौसम यथावत रहने की संभावना जताई गई है। जिसके तहत ठंड में इजाफे का दौर भी बरकरार रहेगा।

शनिवार को दिन चढ़ते ही आसमान में छाए घने बादल तथा शीत लहर के साथ ही बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे एक दिन पहले धूप खिलने से कुछ राहत हासिल करने वाले लोग फिर से सर्दी की आफत से दो-चार हुए। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद जिले को शील लहर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे ठिठुरन भी बढ़ गई। जिसके चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए।

शहर के बाजारों में दिन भर वीरानगी छाई रही। इस कारण कारोबार भी प्रभावित हुआ। वीकेंड पर शहर के जिन बाजारों में तिल रखने की जगह नहीं बचती वहां पर दिन भर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में रहे। इस बारे में मौसम विशेषज्ञ डा. विनीत शर्मा बताते है कि रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है। इसके साथ ही शीत लहर चलने से ठिठुरन बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में पुलिस नाका तोड़ भाग रहे स्कार्पियो सवारों का लिफाफा गिरा, 17.90 लाख कैश बरामद

chat bot
आपका साथी