Jalandhar Republic Day 2021 Traffic Plan: पार्किंग निर्धारित, जानें कौन से रूट रहेंगे बंद, क्या हैं वैकल्पिक रास्ते

Jalandhar Republic Day 2021 Route Plan गणतंत्र दिवस वाले दिन सुबह सात से लेकर दोपहर 1 बजे तक जालंधर बस स्टैंड से कपूरथला चौक की तरफ से जाने वाले वाहन पीएपी चौक से करतारपुर का रूट इस्तेमाल करेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 03:57 PM (IST)
Jalandhar Republic Day 2021 Traffic Plan: पार्किंग निर्धारित, जानें कौन से रूट रहेंगे बंद, क्या हैं वैकल्पिक रास्ते
जालंधर में ट्रैफिक पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया है।

जालंधर, जेएनएन। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में करवाया जा रहा है। समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है ताकि स्टेडियम में आने वालों को इस रूट से गुजरने में कोई परेशानी ना उठानी पड़े।

बस स्टैंड से कपूरथला चौक रूट बंद

गणतंत्र दिवस वाले दिन सुबह सात से दोपहर एक बजे तक जालंधर बस स्टैंड से कपूरथला चौक की तरफ से जाने वाले वाहन पीएपी चौक से करतारपुर का रूट इस्तेमाल करेंगे। इसी तरह, बस स्टैंड से नकोदर-शाहकोट जाने वाले वाहन बस स्टैंड, समरा चौक, कूल रोड ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से अर्बन एस्टेट फेस-1, 66 फुटी रोड से होते हुए सीटी इंस्टीट्यूट, शाहपुर रोड से प्रतापपुरा रोड का इस्तेमाल करेंगे।

ये रास्ता भी पूरी तरह बंद

-वडाला चौक-रविदास चौक रूट के जरिए आने-जाने वालों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें - Republic Day 2021 Celebration Jalandhar: बिना रंगारंग कार्यक्रम सादगी से मनेगा गणतंत्र दिवस, बच्चों की परफॉर्मेंस भी नहीं होगी

स्टेडियम आने वाली बसों के लिए पार्किंग

बसों के लिए मिल्कबार चौक से टी प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ पार्किंग का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी।

कार पार्किंग

-मिल्कबार चौक से मसंद चौक डेरा सतकरतार सड़क के दोनों तरफ

-मसंद चौक से गीता मंदिर चौक सड़क के दोनों तरफ

दोपहिया वाहन पार्किंग

सिटी अस्पताल चौक से एपीजे स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ

ट्रैफिक समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 1073 पर करें संपर्क

ट्रैफिक पुलिस ने सभी से निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्क करने की अपील की है ताकि किसी प्रकार से ट्रैफिक समस्या न बिगड़े। बंद रूट का इस्तेमाल करने वालों से डायवर्ट रूट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अगर कहीं ट्रैफिक समस्या बिगड़ती है तो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296,1073 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी