Jalandhar Teachers Protest: बीएड बेरोजगार अध्यापक अब लगाएंगे डीजीएसई के आफिस के बाहर मोर्चा

शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा है कि उन्होंने पोस्टों संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश डीजीएसई को दे दिए हैं। अब डिपार्टमेंट लेवल पर बात होगी का किस किस विषय की पोस्टें हैं। इसीलिए अध्यापक अब डीजीएसई दफ्तर के आगे मोर्चा लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:06 AM (IST)
Jalandhar Teachers Protest: बीएड बेरोजगार अध्यापक अब लगाएंगे डीजीएसई के आफिस के बाहर मोर्चा
अध्यापक अब डीजीएसई दफ्तर के आगे मोर्चा लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

जासं, जालंधर। बीएड टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों ने शनिवार को शिक्षा मंत्री की कोठी का बाहर प्रदर्शन किया था। उस समय उनकी सुरक्षा में तैनात गार्द भी आराम फरमा रही थी। प्रदर्शनकारियों ने न किसी को भनक लगने दी और न ही किसी को बताया। ऐसे में खुद शिक्षा मंत्री परगट सिंह को उनसे रूबरू होना पड़ा था। इसमें उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने पोस्टों संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश डीजीएसई को दे दिए हैं। अब डिपार्टमेंट लेवल पर बात होगी कि किस-किस विषय की कितनी पोस्टें हैं।

इसके बाद अध्यापक अब हिंदी, पंजाबी और एसएसटी विषय की पोस्टों की मांग लेकर डीजीएसई दफ्तर के आगे मोर्चा लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं। अब यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को डीजीएसई से मुलाकात करने की योजना बनाई है। 

28 अक्टूबर से बस स्टैंड पर धरना दे रहे बेरोजगार शिक्षक

बता दें कि यूनियन के सदस्यों ने 28 अक्टूबर से बस स्टैंड पानी की टंकी पर मोर्चा लगाया हुआ है। रोजाना पांच-पांच अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। मनीष फाजिल्का और जसवंत घुबाया पानी की टंकी पर मोर्चा जमाए हुए हैं। अब तक अध्यापक 6 बार शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव कर चुके हैं। पांच बार शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प भी हो चुकी है। हालांकि शनिवार को शिक्षकों ने न पुलिस और न ही मीडिया को सूचना दी और चुपचाप शिक्षा मंत्री परगट सिंह की कोठी का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारी खुद ही बैरिकेड्स हटाकर मंत्री की कोठी तक पहुंच गए थे। जब तक पुलिस को इसकी भनक लगी वे कोठी का बाहर रोष स्वरूप बैठ चुके थे। इसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हालांकि शिक्षा मंत्री के बाहर आकर शिक्षकों को स्थिति स्पष्ट करने के बाद स्थिति नियंत्रण रही। इससे पहले एक बार शिक्षकों के मंत्री की कोठी के अंदर घुसने पर परगट सिंह ने तीखी आपत्ति जताई थी।   

chat bot
आपका साथी