Jalandhar Weather Update: सुबह फिर बिछी धुंध की चादर, ठिठुरन बढ़ी

शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को सुबह धुंध और आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 01:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 01:35 PM (IST)
Jalandhar Weather Update: सुबह फिर बिछी धुंध की चादर, ठिठुरन बढ़ी
Jalandhar Weather Update: सुबह फिर बिछी धुंध की चादर, ठिठुरन बढ़ी

जालंधर, जेएएनएन। शनिवार की सुबह आसमान में धुंध की चादर बिछ गई। ठिठुरन के साथ-साथ तापमान भी  लुढ़क गया। इसके बाद से आसमान में बादल छाए रहे। शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकली, हालांकि ठंड पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। नतीजतन लोग ठंड की मार झेलते रहे। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। धुंध और ठंड का असर शहर के बाजारों में भी देखने को मिला। वीकेंड पर जिन बाजारों में सुबह से ग्राहकों की आमद शुरू हो जाती है, वहां शनिवार दोपहर तक सन्नाटा छाया है। उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार भी धुंध के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तापमान में गिरावट का दौर बरकरार रहेगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी