जालंधर से अगवा अबु और आरोपित इरफान लेकर देर रात तक शहर पहुंचेगी पुलिस की टीम

पक्का बाग क्षेत्र से अगवा किए गए 7 साल के मासूम अबू को जालंधर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रवाना हो चुकी है। टीम के सोमवार देर रात तक जालंधर में पहुंचने की संभावना है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 04:12 PM (IST)
जालंधर से अगवा अबु और आरोपित इरफान लेकर देर रात तक शहर पहुंचेगी पुलिस की टीम
अपहृत मासूम अबु को लेकर जालंधर पुलिस की टीम वाराणसी से रवाना हो चुकी है। जागरण

जालंधर, जेएनएन। महानगर के थाना डिवीजन नंबर 4 के पक्का बाग क्षेत्र से अगवा किए गए 7 साल के मासूम अबू को जालंधर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के वाराणसी से रवाना हो चुकी है। टीम के सोमवार देर रात तक जालंधर पहुंचने की संभावना है। दरअसल, गत वीरवार रात करीब 9:00 बजे पक्का बाग इलाके से अबू का उसके ही शिक्षक इरफान ने अपहरण कर लिया था। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित इरफान की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया था कि इरफान उसे लेकर ट्रेन से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा है। इसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपित इरफान को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही, पुलिस ने वाराणसी रेलवे स्टेशन से अपहृत अबु को बरामद कर लिया था।

सात साल के मासूम अबु का उसके ही शिक्षक इरफान ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। 

इसके बाद जालंधर पुलिस की एक टीम बच्चे को लेने के लिए बनारस रवाना हुई थी। टीम सोमवार को बच्चे और आरोपित को लेकर बनारस से जालंधर के लिए रवाना हो चुकी है। इसके सोमवार देर रात तक जालंधर पहुंचने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें - श्री मुक्तसर साहिब में नौजवान की गला काटकर बेरहमी से हत्या, गांव का ही व्यक्ति दे रहा था धमकियां

chat bot
आपका साथी