लुधियाना से तीन करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी

जालंधर पुलिस ने लुधियाना से 3.01 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:53 AM (IST)
लुधियाना से तीन करोड़ की 
प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी
लुधियाना से तीन करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी

संवाद सहयोगी, जालंधर : दो दिन पहले प्रतिबंधित 27 हजार नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किए गए लुधियाना निवासी पियूष और सन्नी से पूछताछ के बाद जालंधर पुलिस ने लुधियाना से 3.01 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। जालंधर पुलिस के लुधियाना के चेत सिंह नगर में चले 14 घंटे के सर्च आपरेशन के बाद यह सफलता मिली है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसीपी धर्मपाल, सीआइए इंचार्ज अश्वनी कुमार, थाना नंबर आठ के एसएचओ कमलजीत सिंह की संयुक्त टीम ने 14 अक्टूबर को पीयूष और सन्नी को गिरफ्तार किया था। उनसे की गई पूछताछ में पता चला कि वे लुधियाना में विकास बांसल नाम के दवा विक्रेता से सामान लाते थे। इसके बाद वहां पर इलाका पार्षद, जोनल लाइसेंसिग अथारिटी कुलविदर सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर रूप प्रीत कौर, संदीप कौशिक, अमित लखन पाल, रविद्र कुमार और गुरप्रीत सिंह सोढी के सामने वहां पर सर्च की गई। पुलिस ने वहां से 26.07 लाख गोलियां, 2.34 लाख कैप्सूल तथा 1149 सिरप बरामद किए। इसके अलावा ड्रग विभाग ने 11.49 लाख गोलियां 10 हजार टीके और 6 हजार सिरप ड्रग व कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जब्त किए हैं। विकास बांसल मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी