नकोदर में युवक की हत्या करने वाले की तलाश में छापेमारी, पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगह भेजी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांचवें की पहचान करवाने के बाद उसकी तस्वीरें भी आसपास के थानों में भेज दी हैं ताकि उसके बारे में सुराग लग सके। इसके अलावा जालंधर के साथ ही बाकी शहरों के थानों की पुलिस को भी आरोपित की पहचान भेजी गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 10:01 AM (IST)
नकोदर में युवक की हत्या करने वाले की तलाश में छापेमारी, पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगह भेजी
पिछले दिनों नकोदर के पास गांव शंकर में युवक की हत्या कर दी गई थी। सांकेतिक चित्र।

संवाद सहयोगी, जालंधर। नकोदर के पास गांव शंकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने जिन चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था, उनका साथी अभी तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग जगह पर छापामारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पांचवें की पहचान करवाने के बाद उसकी तस्वीरें भी आसपास के थानों में भेज दी हैं ताकि उसके बारे में सुराग लग सके। इसके अलावा जालंधर के साथ ही बाकी शहरों के थानों की पुलिस को भी आरोपित की पहचान भेजी गई है। थाना नकोदर के एएसआइ गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुछ दिन पूर्व नकोदर के निकट गांव शंकर के पास बोपराई कलां रोड पर एक भट्टे से एक युवक का शव बरामद किया गया था। उसके भाई विशाल कुमार के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एएसआइ गुरनाम सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच की और मामले में आरोपित को पकड़ लिया था। आरोपितों की पहचान अक्षय कुमार उर्फ ​​सोनू, अश्विनी कुमार वासी शंकर, बंटी उर्फ ​​बलराम वासी शंकर, अभिषेक उर्फ ​​अबो वासी शंकर के रूप में हुई थी। एएसआइ गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपित सुरिंदर कुमार उर्फ ​​सिंदर और अभिषेक को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। बंटी उर्फ ​​बलराम और अश्विनी कुमार निवासी शंकर को बाद में गिरफ्तार किया गया था।

स्नैचिंग केसः शुभम उर्फ आलू ने की थी कई और वारदातें, गिरोह में और लोग भी शामिल

संवाद सहयोगी, जालंधर। छीना झपटी के मामले में थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने आरोपित आलू को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद कई और वारदातें हाल हुई हैं। आलू ने कई वारदातों को अंजाम दिया था जिनमें उसके साथ और लोग भी शामिल थे। उनकी पहचान करवाने का पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि छीना गया सामान आलू और उसके साथी जिन लोगों को बेचते थे, उनके नाम पते भी पुलिस ने निकलवाए हैं। जल्द ही पुलिस उनको पूछताछ में शामिल कर सकती है। थाना दो के प्रभारी अजायब सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द और लोग भी काबू किए जाएंगे।

बीते दिनों थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने छीनाझपटी के मामले में वांछित घास मंडी निवासी शुभम उर्फ आलू को गिरफ्तार किया था। उसका एक साथी सरबजीत सिंह उर्फ लवली पहले ही जेल में बंद है। थाना प्रभारी अजायब सिंह ने बताया था कि बीते दिनों मोहल्ला लाभ नगर, होशियारपुर निवासी प्रभजोत कौर अपनी बुआ की बेटी के साथ आदर्श नगर में चौपाटी की तरफ जा रहे थे। गाली गुल्ला के पास पहुंची तो बाइक सवार युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संत नगर निवासी सरबजीत सिंह उर्फ लवली को गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक और मोबाइल बरामद किया था। शुभम मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी