जाली नंबर लगा स्कूटी से अवैध शराब सप्लाई करने जा रहा ऑटो चालक दबोचा Jalandhar News

मुख्य आरोपित अंग्रेज सिंह उर्फ काका अर्जुन नगर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी कपिल अभी फरार है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 02:14 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 02:14 PM (IST)
जाली नंबर लगा स्कूटी से अवैध शराब सप्लाई करने जा रहा ऑटो चालक दबोचा Jalandhar News
जाली नंबर लगा स्कूटी से अवैध शराब सप्लाई करने जा रहा ऑटो चालक दबोचा Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। सीआईए स्टाफ ने स्कूटी पर जाली नंबर प्लेट लगा अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। हालांकि मौके पर उसका दूसरा साथी नहीं मिला। आरोपित से प्लास्टिक के बोरे में भरी 5 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ वन की टीम रविवार को कपूरथला चौक पर गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली‌ कि गुरु अर्जुन नगर का रहने वाला अंग्रेज सिंह उर्फ काका और स्पोर्ट्स कॉलेज के नजदीक रहने वाला कपिल कुमार अपनी स्कूटी पर जाली नंबर लगाकर अवैध शराब बेचते हैं। दोनों सोमवार को भी स्कूटी पर प्लास्टिक के बोरे में अवैध शराब रखकर सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने हरदेव नगर में उनकी स्कूटी को रोक लिया और उसमें रखे प्लास्टिक के बोरे में भरी अवैध शराब को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस को स्कूटी की डिक्की में रखी एक और नंबर प्लेट की जोड़ी भी बरामद हुई। मौके से सिर्फ अंग्रेज सिंह उर्फ काका पकड़ा गया।

पुलिस पूछताछ में अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और अपने साथी कपिल के साथ मिलकर सस्ते भाव में शराब खरीद कर लाता है और महंगे रेट पर उसे आगे भेजता है। पुलिस ने कहा कि उसके फरार साथी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी