Marriage Palaces के बाहर से वाहन चोरी करने वाला वेटर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

आरोपित ने बताया कि वह पैलेसों में वेटर का काम करता है। उसके पास पुलिस ने जो तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं वह अलग-अलग पैलेसों के बाहर से चोरी किए गए थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 04:36 PM (IST)
Marriage Palaces के बाहर से वाहन चोरी करने वाला वेटर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद
Marriage Palaces के बाहर से वाहन चोरी करने वाला वेटर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर, जेएनएन। स्पेशल आॅपरेशन यूनिट ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास तीन मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। डीसीपी डिटेक्टिव अमरीक पवार, एसीपी कंवलजीत सिंह व यूनिट के इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि भगवान सिंह के डिपो के पास न्यू मार्केट मोहल्ला गांधी कैंप में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरव को पुलिस ने गाजी गुल्ला चौक से पकडा है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पैलेसों में वेटर का काम करता है। उससे पुलिस ने जो तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं, वह अलग-अलग पैलेसों के बाहर से चोरी किए गए थे। वह इन्हें बेचने की फिराक में था लेकिन पहले ही पकडा गया।

-----------------------

शराब तस्कर 1289 पेटी समेत गिरफ्तार

देहात पुलिस ने फिल्लौर नाके से ट्रक में लदी 1289 पेटी अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर उसे जालंधर व कपूरथला में बेचता था। पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। एसएसपी नवजोत माहल ने बताया कि एसआइ बख्शीश सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग शुरू की थी। सूचना मिली कि मोगा के धर्मकोट के गांव ¨भडर खुर्द निवासी नरिंदरपाल सिंह उर्फ निंदर उर्फ निंदा चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर जालंधर व कपूरथला में बेचता है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट का केस दर्ज कर ट्रक नंबर एचपी 12डी-4322 को नाके पर पकड़ लिया। यह ट्रक लुधियाना की तरफ से आ रहा था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी