जालंधर में एनआईटी के सामने फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार, डायरेक्टर ने किया शुभारंभ

यह फुट ओवरब्रिज एनआईटी के स्टूडेंट्स के लिए काफी अहम है क्योंकि हाईवे क्रॉस करने के दौरान वे कई बार सड़क हादसों का शिकार होते रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 02:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 02:19 PM (IST)
जालंधर में एनआईटी के सामने फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार, डायरेक्टर ने किया शुभारंभ
जालंधर में एनआईटी के सामने फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार, डायरेक्टर ने किया शुभारंभ

जालंधर, जेएनएन। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एनआईटी के सामने हाईवे क्रॉस करने के लिए फुटओवर ब्रिज उपलब्ध हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचआई अंबाला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल (रिटायर्ड) योगेश कुमार ने ओवरब्रिज का शुभारंभ एनआईटी के ही डायरेक्टर ललित अवस्थी से मंगलवार को करवाया। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण सोमा रोडीज कंपनी की तरफ से किया गया है।

फुटओवर ब्रिज की 40 टन वजनी और 63 मीटर चौड़ी स्लैब है। यह एनआईटी के विद्यार्थियों के लिए खासी अहमियत रखता है क्योंकि हाईवे क्रॉस करने के दौरान विद्यार्थी कई बार सड़क हादसों का शिकार होते रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान भी चली गई है।

मंगलवार को फुटओवर ब्रिज के शुभारंभ के मौके पर एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल (रिटायर्ड) योगेश कुमार के अलावा सोमा रोडीज कंपनी के एजीएम विनोद शर्मा, एनएल मालवीय इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अशोक कुमार एवं आकाश कुमार, सोमा रोडीज कंपनी के साइट इंजीनियर हितेश धवन मौजूद थे।

जान हथेली पर रखकर हाईवे पार करते थे छात्र

बता दें कि वर्ष 2014 में एनआईटी में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र पारस जुत्सी की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। यहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजाना जान हथेली पर लेकर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पार करते थे। एनआईटी में लगभग 4000 छात्र पढ़ते हैं। वे पिछले कई वर्षों के फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब जाकर उनकी मांग पूरी की है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी