Jalandhar Lions Club थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद काे आगे आया,151 यूनिट ब्लड किया डोनेट

जालंधर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को उम्मीद की नई किरण जगी है। डायलिसिस के मरीजों की ब्लड की जरूरत काे पूरा करने का जालंधर लांयस क्लब ने बीड़ा उठाया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 02:48 PM (IST)
Jalandhar Lions Club थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद काे आगे आया,151 यूनिट ब्लड किया डोनेट
Jalandhar Lions Club थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद काे आगे आया,151 यूनिट ब्लड किया डोनेट

जालंधर, जेएनएन। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए एशिया की सबसे बड़ी लायंस क्लब जालंधर आगे आई है। इस क्रम में क्लब की तरफ से जय शंकर ब्लड सेवा सोसायटी के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। क्लब के प्रधान राजेंद्र पाल सिंह बहल, जितेंद्र सोनी तथा मोहित कपूर की अध्यक्षता में लगाए गए कैंप के दौरान 151 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

इस दौरान राजेंद्र पाल सिंह बहल ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को हर 15-15 दिन बाद रक्त की जरूरत पड़ती है। इसी तरह डायलिसिस के मरीजों को भी ब्लड की जरूरत हमेशा रहती है। ऐसे में जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए लोगों द्वारा ब्लड डोनेट करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। समाज को खूनदान को लेकर संकीर्ण मानसिकता का त्याग कर आगे आना चाहिए।

ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाने की परंपरा रहेगी जाएगी

उन्होंने कहा कि लायंस क्लब जालंधर द्वारा नियमित रूप से निश्शुल्क मैडिकल कैंप कथा ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाने की परंपरा को जारी रखा जाएगा। दोनों संस्थाओं की तरफ से ब्लड डोनेट करने वालों को सर्टिफिकेट वितरित किया गए। इस मौके पर क्लब के सचिव श्रीराम आनंद, कैशियर परमिंदर सिंह, संपर्क अधिकारी जनक राज, राजीव कुमार सूद, मनी खोसला, आकाश गिल, मनीष कुमार तथा दीपक चड्ढा मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी