इंडस्ट्रियल इलाके की सिक्का पिघलाने की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, देर रात छह फायर ब्रिगेड की ने पाया काबू

हादसा सोढल के नजदीक राजदेव इंडस्ट्री में हुआ। फायर अफसर ने बताया कि रात 10 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत वह तीन से चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग ज्यादा होने पर 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई।

By Kamal KishoreEdited By: Publish:Wed, 16 Nov 2022 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2022 10:47 AM (IST)
इंडस्ट्रियल इलाके की सिक्का पिघलाने की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, देर रात छह फायर ब्रिगेड की ने पाया काबू
हादसा सोढल में काली माता मंदिर के नजदीक राजदेव इंडस्ट्री में हुआ।

जागरण संवाददाता,जालंधर। सोढल के इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित देर रात सिक्का पिघलाने वाली फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। फैक्टरी में कॉपर और मेटल को पिघलाने का काम किया जाता है। उसी के लिए रखे गए ज्वलनशील पदार्थों को ही आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई। यह हादसा सोढल में काली माता मंदिर के नजदीक राजदेव इंडस्ट्री में हुआ था।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच देर रात तक कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फायर टीम के अफसर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उनको रात 10 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली तो तुरंत वह तीन से चार गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग ज्यादा होने पर 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। नुकसान के बारे में जब फैक्ट्री मालिक से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि हादसे के कारण वह बहुत तनाव में हैं। अभी बात करने के हालात में नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी