जालंधर में मां अन्नपूर्णा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, आज होगी दीपदान की रस्म

जालंधर में मां अन्नपूर्णा मंदिर में रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते दिनभर भक्तों की आमद जारी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के तले बैठकर भोजन करने से पहले आंवला पूजन भी संपन्न किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 02:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 02:49 PM (IST)
जालंधर में मां अन्नपूर्णा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, आज होगी दीपदान की रस्म
जालंधर में रविवार को अन्नपूर्णा की पूजा करती हुईं महिलाएं। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थान मां अन्नपूर्णा मंदिर में रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते दिनभर भक्तों की आमद जारी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के तले बैठकर भोजन करने से पहले आंवला पूजन भी किया। उन्होंने परिवार सहित आंवला वृक्ष की परिक्रमा करते हुए मंत्रोच्चारण किया। कहा जाता है कि इस दिन आंवला वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। इस दिन वृक्ष की पूजा उनकी पूजा मानी जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

इस दौरान ज्योति शर्मा एंड पार्टी के सदस्यों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। इसका आगाज श्री गणेश वंदना के साथ किया गया गया। इसके बाद उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। प्रबंधक कमेटी की तरफ से भजन गायक और अतिथियों को सम्मानित किया गया। पूजा के दौरान मंदिर में कोविड नियमों का पालन भी सुनिश्चित करवाया गया।

जालंधर में रविवार को मां अन्नपूर्णा के मंदिर में हाजिरी लगाते हुए ज्योति शर्मा एंड पार्टी के सदस्य। 

इस अवसर पर प्रधान भारत भूषण ज्योति, सुनील ज्योति, राजेश ज्योति, पंकज ज्योति, राजेश शर्मा, अश्विनी हांडा, सुदर्शन भार्गव, गोपाल कृष्ण सोनी, लक्की कपिला,विपन उप्पल, विपन ज्योति, श्रीईश चोपड़ा, पंडित राकेश शर्मा, राकेश वैद, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र पुरी, राजेश नोना,हितेंद्र कपूर, राजेंद्र ज्योति , महिला संकीर्तन मंडल अन्नपूर्णा मंदिर की सदस्य प्रवीण, ज्योति, कांता पराशर, माला चोपड़ा, विमला सेठी, निशा शर्मा, अनीता, रेखा सौंधी, शशि बांसल,  विजय सौंधी, प्रवीण उप्पल, मधु सहदेव, मीना, सुदेश सलवान,शिवानी बाहरी, मुक्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा में भाग लिया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी