PAP चौक पर जाम देख DCP पर भड़के CP, कहा- 'तुसी बिल्कुल निकम्मे हो' Jalandhar News

पीएपी फ्लाईओवर के नीचे सवारियों को बिठाने के लिए बसें रुक रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक की समस्या और बढ़ गई है। रोजाना पीएपी चौक पर जाम लग रहा है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 09:52 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 09:52 AM (IST)
PAP चौक पर जाम देख DCP पर भड़के CP, कहा- 'तुसी बिल्कुल निकम्मे हो' Jalandhar News
PAP चौक पर जाम देख DCP पर भड़के CP, कहा- 'तुसी बिल्कुल निकम्मे हो' Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की खामियों के कारण पीएपी चौक पर ट्रैफिक इतना प्रभावित हो चुका है कि अब शहरी पुलिस के अधिकारी अपने विभाग पर ही गुस्सा निकालने लगे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर को पीएपी चौक पर दिखा। डीसी वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर पीएपी चौक का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान पहले से डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा व एसीपी ट्रैफिक हरविंदर चौक पर मौजूद थे। डीसी और सीपी को पीएपी फ्लाईओवर के नीचे लगे बसों का जाम पसंद नहीं आया। सीपी ने मौके पर ही डीसीपी डोगरा को खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी और कहा कि-तुसी बिल्कुल निकम्मे ही निकले।

असल में रामामंडी फ्लाईओवर बनने के बाद पीएपी चौक से चौगिट्टी की तरफ मुड़ने वाले ट्रैफिक को रामामंडी की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। इस कारण पीएपी चौक से जो ट्रैफिक चौगिट्टी की तरफ जाना था वह पीएपी फ्लाईओवर के नीचे से गुजरकर रामामंडी जा रहा है। उधर, पीएपी फ्लाईओवर के नीचे सवारियों को बिठाने के लिए बसें भी रुक रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक की समस्या और बढ़ गई है। रोजाना पीएपी चौक पर जाम लग रहा है। आज इसी बात पर सीपी भड़क उठे और अपने डीसीपी ट्रैफिक को खरी खोटी सुना दी। इसी दौरान मौके पर जाम से परेशान एक व्यक्ति ने इन अधिकारियों की वीडियो रिकॉर्डिग करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोग वीडियो में पुलिस पर जमकर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि खामियां दूर न कर पाने वाले अधिकारी अब अपने मातहत अधिकारियों पर खीज निकाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पीएपी फ्लाईओवर 2009 से बनना शुरू हुआ था। करीब दस साल बाद जाकर यह पूरा हुआ, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के गलत डिजाइन के कारण पीएपी फ्लाईओवर बनकर भी अधूरा पड़ा हुआ है। अमृतसर जाने के लिए शहर का ट्रैफिक चौगिट्टी की ओर मुड़कर सर्विस लेन से आगे जाकर उतर रहे पीएपी फ्लाईओवर से मिलता था। यह एक खतरनाक मोड़ था, जिस कारण फ्लाईओवर खुलने के पहले ही दिन इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद आज तक फ्लाईओवर की इस समस्या को एनएचएआइ सुलझा नहीं पाई है। नतीजतन जनता रोजाना जाम में फंस रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी