Jalandhar Covid News Update: 145 दिन बाद सबसे कम 8 नए पॉजिटिव केस मिले, एक मरीज की मौत

जिले ने महामारी शुरू होने के बाद सबसे कम नए पॉजिटिव मिलने का रिकार्ड बनाया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जिले में कुल 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 फरवरी को 9 मरीज मिले थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 08:03 PM (IST)
Jalandhar Covid News Update: 145 दिन बाद सबसे कम 8 नए पॉजिटिव केस मिले, एक मरीज की मौत
जालंधर में रविवार को सबसे कम 8 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। सांकेतिक चित्र।

जासं, जालंधर। पिछले तीन महीने से कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहे शहर के लिए रविवार को बड़ी राहत भरी खबर आई है। 145 दिन बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है। एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले 9 फरवरी को 9 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद 27 जून को 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।

इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित

नए संक्रमित उजाला नगर, प्रीत नगर, नूरमहल, परागपुर, फिल्लौर (2), जमशेर खास, गदईपुर व नकोदर से पाए गए है। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा.टीपी सिंह ने कहा कि आठ दिन बाद शहर में सबसे कम मरीज कोरोना संक्रमित आए है। इससे पहले भी नौ मरीज कोरोना संक्रमित आए थे। मरीज की गिनती कम होने का कारण सेहत विभाग की गाइडलाइन की पालना करना है। 

जालंधर में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 7 लाख पार

जालंधर। जालंधर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने वालों की संख्या 7 लाख पार हो गई है। डीसी घनश्याम थोरी ने रविवाव को यह जानकारी दी। जिले में योग्य लाभपत्रियो को 7,13,759 ख़ुराक दी जा चुकी हैं। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि 5,77,220 और 1,36,539 लाभपत्रियो को कोविड -19 वैक्सीन की क्रमवार पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिन में प्रशासन की तरफ से किये गए विशेष प्रयासों से बड़ी संख्या में लाभपत्रियों ने टीका लगवाया है। शनिवार को लगभग 225 विशेष मोबाइल टीकाकरण कैंप लगाए गए थे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बाकी खुराक देने के लिए रविवार को भी कुछ कैंप लगाए गए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का नया स्टाक प्राप्त होते ही जिले में ऐसे अन्य कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने जालंधर के लोगों का इन कैंपों में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। 

chat bot
आपका साथी