गरमाई सब-कमेटियों की सियासत, पहली ही बैठक का बहिष्कार करेंगे पार्षद जस्सल व सहगल

नगर निगम जालंधर में हाल में सब कमेटियों के गठन को लेकर पार्षदों में काफी नाराजगी है। कई पार्षद इस पर सार्वजनिक रूप से एतराज जता चुके हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 02:30 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 07:39 AM (IST)
गरमाई सब-कमेटियों की सियासत, पहली ही बैठक का बहिष्कार करेंगे पार्षद जस्सल व सहगल
गरमाई सब-कमेटियों की सियासत, पहली ही बैठक का बहिष्कार करेंगे पार्षद जस्सल व सहगल

जालंधर, जेएनएन। सब कमेटियों पर साथी पार्षदों के बगावती सुर देखते हुए नए चेयरमैनों ने मीटिंग बुलानी शुरू कर दी हैं। हेल्थ एंड सेनीटेशन एडहॉक कमेटी की मीटिंग बुधवार को होगी। तहबाजारी विभाग की मीटिंग वीरवार सुबह 10.30 बजे और विज्ञापन कमेटी की मीटिंग 11.30 बजे बुलाई गई है। बिल्डिंग और बीएंडआर कमेटी की बैठक भी इसी हफ्ते होने की संभावना है। इन मीटिंगों का कई मेंबर बायकॉट भी कर सकते हैं और कई विरोध भी दर्ज करवा सकते हैं।

बता दें कि सब कमेटियों के गठन को लेकर पार्षदों में काफी नाराजगी है। कई पार्षद इस पर सार्वजनिक रूप से एतराज जता चुके हैं। सब कमेटियों के गठन के बाद पहली मीटिंग बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे हेल्थ एंड सेनिटेशन सब कमेटी की होगी। इस कमेटी के दो मेंबर देसराज जस्सल और रोहन सहगल पहले ही विरोध जता चुके हैं। अब दोनों मीटिंग का बायकॉट करेंगे। जस्सल ने कमेटी की सदस्यता स्वीकारने से ही इन्कार कर दिया है। रोहन सहगल ने भी अनुभव के मुताबिक सब कमेटी में जगह न देने पर नाराजगी जताई है।

मंगलवार को मेयर जगदीश राजा से विज्ञापन कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन, तहबाजारी कमेटी की चेयरपर्सन अरुणा अरोड़ा और बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन निर्मलजीत सिंह निम्मा ने मुलाकात की और नियुक्ति के लिए आभार जताया। मेयर ने चेयरमैनों से कहा है कि वह अपने-अपने डिपार्टमेंट की मीटिंग करके रिपोर्ट दें।

चहेतों पर मेहरबान हैं मेयर : रोहन सहगल

पार्षद रोहन सहगल ने सब कमेटियों के गठन में खामियां बताई हैं। उन्होंने कहा कि वह स्ट्रीट लाइट्स पर काफी काम कर चुके हैं, इसलिए उन्हें स्ट्रीट लाइट कमेटी में जगह दी जानी चाहिए थी। इससे शहर को उनके अनुभव का फायदा मिलता। इस बारे उन्होंने मेयर से लंबी बात भी की थी, लेकिन मेयर ने मनमर्जी से कमेटियां बना दी हैं। उन्होंने मेयर पर तंज कसते हुए कहा कि - मुंदरी मोहब्बत वाली नग पाया कच्च दा, वड्डे जोहरिया वे तेथे पहचान न होया सच दा, थां नगीने दी कच्च नी जड़ीदे, मेयर साब इंज नीं करीदे।

सहगल ने कहा कि मेयर ने सब कमेटियां बनाने से पहले किसी से भी चर्चा करनी जरूरी नहीं समझी। पार्षदों को कमेटियों में शामिल किए जाने से पहले उनसे भी पूछा जाना चाहिए था कि वह किस कमेटी में काम करने के इच्छुक हैं। रोहन ने कहा कि उन्होंने एलईडी स्ट्रीट लाइट्स के 274 करोड़ के प्रोजेक्ट में 100 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया था, फिर भी उन्हें स्ट्रीट लाइट कमेटी में जगह नहीं दी गई।

बिल्डिंग बायलॉज की कमियां दूर करवाएंगे : निम्मा

टाउन प्लानिंग और बिल्डिंग एडहॉक कमेटी के चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा ने कहा कि वह पहले मेयर के साथ मीटिंग करेंगे, फिर कमेटी मेंबरों के साथ। कमेटी के माध्यम से वह कारण ढूंढेंगे, जिन कारणों से अवैध निर्माण होता है। नियमों में कमियां दूर करने से ही सिस्टम ठीक होगा। निम्मा ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ आने वाली शिकायतों की जांच पहले अफसरों से करवाएंगे और उसके बाद जरूरत पड़ी तो खुद भी करेंगे।

नीरजा जैन ने उतरवाए अवैध विज्ञापन बोर्ड

जालंधरः मंगलवार को अर्बन ईस्टेट में सड़कों पर लगे अवैध विज्ञापन हटाते हुए निगम के कर्मचारी।

नगर निगम की एडवरटाइजमेंट एडहॉक कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन ने जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने अर्बन ईस्टेट और गढ़ा रोड पर लगे अवैध बोर्डं उतरवाने शुरू कर दिए हैं। निगम टीम को निर्देश दिया है कि बिना मंजूरी लगे बोर्ड तुरंत उतारे जाएं। नीरजा जैन ने एडवरटाइजमेंट डिपार्टमेंट से यह रिपोर्ट भी मांगी है कि शहर में कहां-कहां विज्ञापन लग सकते हैं और उनकी फीस क्या है। जिस इलाके में ठेका हुआ है, उसके ठेकेदार को कितने काम की अनुमति है। जिन्होंने अवैध बोर्ड लगवाए हैं, उनके खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर काम करके निगम की इनकम बढ़ाना ही लक्ष्य है।

पार्षद गुल्लू को हटाने की मांग

आरटीआइ एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स एडहॉक कमेटी की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर गुल्लू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मेयर को लिखे पत्र में कहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर गुल्लू खुद डिफाल्टर हैं, ऐसे में उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कह कि गुल्लू ने खुद प्रॉपर्टी टैक्स पूरा नहीं दिया है, उन्हें पद से हटाया जाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी