Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में कम होने लगा कोरोना, 16 नए पाजिटिव केस; एक संक्रमित की मौत

Jalandhar Coronavirus Update कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है लेकिन मौत का सिलसिला रुका नहीं है। रविवार को कोरोना के एक मरीज ने दम तोड़ दिया जबकि 16 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिले में मरीजों का आंकड़ा 19998 तक पहुंच गया है।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:24 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 06:24 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में कम होने लगा कोरोना, 16 नए पाजिटिव केस; एक संक्रमित की मौत
Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन मौत का सिलसिला रुका नहीं है। रविवार को कोरोना के एक मरीज ने दम तोड़ दिया, जबकि 16 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिले में मरीजों का आंकड़ा 19998 तक पहुंच गया है।

सेहत विभाग के अनुसार गोराया, जालंधर कैंट, सीआरपीएफ, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मकसूदां, बस्ती नौ, नौहरियां बाजार, गुरु कृपा अपार्टमेंट व अर्बन एस्टेट से एक-एक और मिट्ठापुर से दो मरीज संक्रमित पाए गए। सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. टीपी सिंह ने कहा कि अब तक 482882 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 442692 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

2023 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 310 एक्टिव केस है। 644 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों से 31 मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा गया।

chat bot
आपका साथी