Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में गांधी वनिता आश्रम की 20 लड़कियों सहित 419 लोग पाजिटिव, पांच की मौत

Jalandhar CoronaVirus Update कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार संक्रमितों का आंकड़ा चार सौ पार कर रहा है। वीरवार को भी पंजाब पुलिस व निजी टायर कंपनी के सात-सात मुलाजिमों सहित 419 लोग संक्रमित पाए गए जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा 38 हजार पार कर गया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:30 AM (IST)
Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में गांधी वनिता आश्रम की 20 लड़कियों सहित 419 लोग पाजिटिव, पांच की मौत
Jalandhar CoronaVirus Update: कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार संक्रमितों का आंकड़ा चार सौ पार कर रहा है।

जालंधर, जेएनएन। लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना का कहर थम नहीं रहा। लगातार संक्रमितों का आंकड़ा चार सौ पार कर रहा है। वीरवार को भी पंजाब पुलिस व निजी टायर कंपनी के सात-सात मुलाजिमों सहित 419 लोग संक्रमित पाए गए जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा 38 हजार पार कर गया। दो महिलाओं सहित पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि लोगों को लक्षण आते ही जांच और इलाज जल्द करवाना चाहिए। इससे मृत्यु दर को कम करना संभव है। वीरवार को 5620 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए।

यहां से आए मरीज

सेहत विभाग के अनुसार पुलिस लाइन व रेलवे पुलिस से दो-दो, पुलिस थाना 2,6 व फिल्लौर का एक-एक, निजी टायर कंपनी के सात, निजी यूनिवर्सिटी से दो, चेरीटेबल अस्पताल, निजी डाक्टर, डेंटल क्लीनिक, बैंक, इंडस्ट्री से एक-एक व गांधी वनिता आश्रम की 20 के करीब लड़कियों को भी कोरोना होने का मामला सामने आया है। फिल्लौर व आसपास के 16, शाहकोट व माडल टाउन से 11-11, मिट्ठापुर से दस, राज नगर से नौ, अर्बन अस्टेट व रामा मंडी में आठ-आठ, नकोदर, मकसूदां व गढ़ा में सात-सात,  बस्ती शेख, शिव नगर, अवतार नगर, जीटीबी नगर, जालंधर छावनी में पांच-पांच व भोगपुर, बस्ती दानिशमंदा और बस्ती गुजां में चार-चार लोग कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है।

वीरवार को आए केस

बच्चे 18

महिलाएं 157

पुरुष 244

कोरोना अब तक...

कुल संक्रमित : 38400

अब तक स्वस्थ : 33958

एक्टिव मरीज 3408

कुल मौतें 1034

मरने वालों में सबकी उम्र 55 साल से ज्यादा

आयु  लिंग    पता         अन्य बीमारी    मौत का स्थान

62   पुरुष  आदर्श नगर     कोई नहीं     निजी अस्पताल

67   पुरुष  टावर एंकलेव   हायपरटेंशन व शुगर   निजी अस्पताल

67   महिला  मकदुम पुरा   कोई नही        निजी अस्पताल

64   महिला  बोपाराय    हायपरटेंशन         निजी अस्पताल

57  पुरुष  दिलबाग नगर एक्सटेंशन कोई नही  निजी अस्पताल

chat bot
आपका साथी