बाल तस्करी में चौंकाने वाला खुलासा, जालंधर के अलावा अन्य शहरों में भी बच्चे बेचता था ठेकेदार

जालंधर के गांव कंगनीवाल से मुक्त करवाए गए बाल मजदूरों ने बताया है कि उनके साथ और भी बच्चे थे। आरोपित ठेकेदार प्रवेश सादा जालंधर ही नहीं दूसरे शहरों में भी बच्चे सप्लाई करता था। वह खेतों या फिर फैक्ट्रियों में काम करने के लिए बच्चे बेचता था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 05:27 PM (IST)
बाल तस्करी में चौंकाने वाला खुलासा, जालंधर के अलावा अन्य शहरों में भी बच्चे बेचता था ठेकेदार
जालंधर पुलिस ने पिछले दिनों गांव कंगनीवाल के एक फार्म से 40 बच्चों को मुक्त करवाया था।

जालंधर, जेएनएन। गत दिनों गांव कंगनीवाल से छुड़ाए गए बाल मजदूरों के मामले में फरार चल रहे आरोपित ठेकेदार प्रवेश सादा ने बिहार के कई शहरों से बच्चे लाकर सप्लाई किए थे। मुक्त करवाए गए बच्चों ने ही बताया था कि उनके साथ उनके शहर के ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों के बच्चे भी थे लेकिन उनमें से अब कई बच्चे तक लापता हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि प्रवेश जालंधर ही नहीं दूसरे शहरों में भी बच्चे सप्लाई करता था। वह खेतों या फिर फैक्ट्रियों में काम करने के लिए बच्चे बेचता था। प्रवेश बच्चों को लाकर यहां पर छोड़ जाता था।

दूसरी ओर जालंधर पुलिस अभी तक उसका जालंधर में ठिकाना नहीं ढूंढ पाई है। न ही यह पता कर पाई है कि उसको सहारा कौन देता था। माना जा रहा है कि प्रवेश जालंधर में नहीं रहता था और बिहार से बच्चे लाकर यहां छोड़ देता था और फिर निकल जाता था। उसने अपना कोई पता ठिकाना नहीं बनाया है जिसके कारण पुलिस उसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं पता लगा पा रही है।

आसपास के गांवों में बाल मजदूरों को तलाश रही पुलिस

वहीं, पुलिस अब कंगनीवाल के साथ लगते गांवों में भी बाल मजदूरों को ढ़ूंढ़ रही है ताकि पता लगाया जा सके कि मानव तस्करी के इस धंधे में और कौन कौन शामिल हैं और कितने बच्चे यहां बिहार से लाए गए हैं।

यह था मामला

कुछ दिन पहले बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के पदाधिकारियों ने थाना सदर की पुलिस के साथ मिलकर कंगनीवाल के पास एक फार्म हाउस में काम कर रहे 40 बच्चों को मुक्त करवाया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि बच्चों को काम करवाने के नाम पर बिहार से लाकर जालंधर में बेचा गया था। उनसे मारपीट भी की जाती थी। जो बच्चे काम करने से मना करते थे, उन्हें दूसरी जगह भेजकर मानसिक यातना दी जाती थी। जांच में खुलासा हुआ था कि जिन बच्चों को बरामद किया गया है उनके और भी साथी थे, जो कई और जगह पर भेजे गए हैं। पुलिस ने आरोपित ठेकेदार प्रवेश सादा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

chat bot
आपका साथी