Jalandhar Air Travel Alert : मुंबई-जयपुर फ्लाइट शुरू होने को लेकर असमंजस, 30 अप्रैल तक बंद करने का लिया था निर्णय

Jalandhar Air Travel Alert आदमपुर-मुंबई एवं आदमपुर-जयपुर सेक्टर की फ्लाइट के शनिवार को दोबारा शुरू होने को लेकर फिलहाल असमंजस ही है। दोनों फ्लाइट का संचालन बीती 28 मार्च को शुरू किया था लेकिन 12 अप्रैल को ही इन्हें 30 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा की गई थी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 11:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 11:36 AM (IST)
Jalandhar Air Travel Alert : मुंबई-जयपुर फ्लाइट शुरू होने को लेकर असमंजस, 30 अप्रैल तक बंद करने का लिया था निर्णय
जालंधर से मुंबई-जयपुर फ्लाइट शुरू होने को लेकर अभी भी असमंजस है।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। जालंधर से कुछ दिन के संचालन के बाद 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई आदमपुर-मुंबई एवं आदमपुर-जयपुर सेक्टर की फ्लाइट के शनिवार को दोबारा शुरू होने को लेकर फिलहाल असमंजस ही है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि शनिवार से दोनों सेक्टर्स की फ्लाइट का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। दोनों सेक्टर की फ्लाइट का संचालन बीती 28 मार्च को शुरू किया गया था, लेकिन 12 अप्रैल को ही इन्हें 30 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा कर दी गई थी।

इसी मध्य कोविड-19 संक्रमण के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू कर दिया गया और अब फ्लाइटस के दोबारा शुरू होने को लेकर आदमपुर सिविल एयरपोर्ट के ऊपर भी किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। बीते लगभग दो सप्ताह से आदमपुर-दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट भी कई बार कैंसिल की जा चुकी है और शुक्रवार को भी रद ही रहेगी।

आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट को लेकर पक्की जानकारी नहीं

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एकमात्र हवाई लिंक आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट के लगातार रद होने के चलते टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। बीते लगभग एक पखवाड़े से दिल्ली-आदमपुर दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट लगातार कैंसिल की जा रही है। जिस वजह से लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के चलते यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचने में भारी समस्या पेश आ रही है। पंजाब से दिल्ली बस स्टैंड तक की बस सेवा भी किसान आंदोलन के चलते बुरी तरह से प्रभावित है और ट्रेनों की संख्या भी सीमित ही है।

chat bot
आपका साथी