आज नहीं होगा काम, उद्योगपतियों ने श्रमिकों को दी छुट्टी; कई इलाकों में भी लगेगा कट

बिजली की खपत बढ़ने के साथ पावरकाम इंडस्ट्री पर लगने वाले शटडाउन का शेड्यूल जारी कर चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 08:11 PM (IST)
आज नहीं होगा काम, उद्योगपतियों ने श्रमिकों को दी छुट्टी; कई इलाकों में भी लगेगा कट
आज नहीं होगा काम, उद्योगपतियों ने श्रमिकों को दी छुट्टी; कई इलाकों में भी लगेगा कट

जागरण संवाददाता, जालंधर

बिजली की खपत बढ़ने के साथ पावरकाम इंडस्ट्री पर लगने वाले शटडाउन का शेड्यूल जारी कर चुका है। वीरवार को जालंधर की इंडस्ट्री बंद रहेगी। इस कारण उद्योगपतियों ने श्रमिकों को रविवार को काम पर आने के लिए कह दिया है। वहीं पांच 11केवी फीडर की मरम्मत भी की जा रही है। इस कारण कई इलाकों में छह घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

वीरवार को न्यू शंकर, डी ब्लाक, बुलंदपुर रोड व गुरु अमरदास नगर के फीडर की मरम्मत होगी। ऐसे में इन फीडर के अधीन आने वाले इलाके फोकल प्वाइंट, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन, बुलंदपुर रोड, संजय गांधी नगर, गुज्जा पीर रोड, कालिया कालोनी में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं 66केवी टांडा रोड के अधीन चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर पंजाबी बाग, हरगोबिद नगर, शिव मंदिर, इंडस्ट्री एरिया, इंडस्ट्रियल एस्टेट, भरत एस्टेट के इलाके में बिजली सुबह दस से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। उधर, इंडस्ट्री संचालकों ने वीरवार को श्रमिकों को काम पर न आने के लिए कह दिया है। औद्योगिक संगठनों के मुताबिक इंडस्ट्री को बिजली नहीं मिलेगी तो काम कैसे होगा। एक दिन इंडस्ट्री बंद रखने से हर इंडस्ट्री का करीब 10 प्रतिशत कारोबार प्रभावित होगा। अजय इंडस्ट्री के एमडी अजय गोस्वामी ने कहा कि बिजली बंद रखने के संबंध में आदेश मिल चुके हैं। पिछले वर्ष भी बिजली संकट गहराने से इंडस्ट्री को तीन दिन तक बंद रखा गया था। सरकार को करोड़ों रुपये का रेवेन्यू देने वाली इंडस्ट्री को इससे नुकसान होगा। आनंद एंड आनंद स्पो‌र्ट्स के एमडी आशीष आनंद ने कहा कि सप्ताह में एक दिन इंडस्ट्री बंद रखने की बात कही गई है। अब पावरकाम को चाहिए कि बाकी दिनों में अघोषित कट न लगाए जाएं। स्पार्टन कंपनी के डायरेक्टर अमित शर्मा ने कहा कि रविवार को भी कम ही श्रमिक इंडस्ट्री में काम करने आएंगे। इससे काम प्रभावित होगा।

chat bot
आपका साथी