Rail Roko Andolan: किसानों के बंद को लेकर रेलवे ने कसी कमर, फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश

किसानों के सोमवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे का फिरोजपुर मंडल पूरी तरह से सतर्क हो गया है। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ को प्रस्तावित धरना स्थलों की पहचान करके वहां सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने के लिए कहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:59 PM (IST)
Rail Roko Andolan: किसानों के बंद को लेकर रेलवे ने कसी कमर, फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश
पूरे फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जासं, जालंधर। किसानों के सोमवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर रेलवे का फिरोजपुर मंडल पूरी तरह से सतर्क हो गया है। पूरे फिरोजपुर मंडल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिरोजपुर मंडल के तहत आते रेलवे स्टेशनों के अंतर्गत प्रस्तावित धरना स्थलों की पहचान करके वहां सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने के लिए आरपीएफ को कहा गया है। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के अंतर्गत करतारपुर, जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समक्ष, दोकोहा एवं धन्नोवाली, भगवाड़ा एवं नसराला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों की तरफ से सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक रेल रोकने की घोषणा की गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जालंधर में तीन स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर धरना देने की घोषणा की गई है। काला बकरा रेलवे स्टेशन के अलावा दकोहा फाटक और धन्नोवाली फाटक पर किसान धरना देंगे। 

जुलूस-ए-मोहम्मदी 19 को, तैयारियों पर हुई चर्चा

जासं जालंधर। ईद मिलादुनबी को लेकर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी 19 अक्टूबर को निकाला जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जुलूस ए मोहम्मदी इंतजामया कमेटी की बैठक ईदगाह गुलाब देवी रोड में संपन्न हुई। एडवोकेट नईम खान, प्रधान इमाम मौलाना, अब्दुस सलाम मौलाना व जाकिर जसीमुद्दीन साहब की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान नईम खान ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। जिसके तहत मार्ग में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहो ताला वसल्ल ईदगाह ग्राउंड से शुरू होकर वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, फुटबाल चौक, नकोदर चौक से होते संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे लंगर शुरू होगा, जो दिन भर चलेगा। इसी तरह रात नौ बजे जलसे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डालेंगे। इस मौके पर मौलाना आशिक रजा सैयद, अली सैयद व नजरुल शकील सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी