आईएमए चुनाव हुआ दिलचस्प, डॉ. पंकज और डॉ. अमरजीत में सीधा मुकाबला

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की चुनावी रणभूमि तैयार होनी शुरू हो गई है। दो प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब डॉ. पंकज और डॉ. अमरजीत के बीच सीधा मुकाबला है।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:39 AM (IST)
आईएमए चुनाव हुआ दिलचस्प, डॉ. पंकज और डॉ. अमरजीत में सीधा मुकाबला
आईएमए चुनाव हुआ दिलचस्प, डॉ. पंकज और डॉ. अमरजीत में सीधा मुकाबला

जागरण संवाददाता, जालंधर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की चुनावी रणभूमि तैयार होनी शुरू हो गई है। चार में से दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद डॉ. पंकज पाल और डॉ. अमरजीत सिंह में सीधा मुकाबला है। इस बीच सर्वसम्मति से फैसले को लेकर वरिष्ठ सदस्यों की बैठकों का सिलसिला जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम तक डॉ. अलोक ललवानी तथा डॉ. पुनीत पसरीचा ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इसके बाद डॉ. पंकज और डॉ. अमरजीत सिंह चुनाव मैदान में बचे हैं।

आईएमए प्रधान डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. रमन चावला और डॉ. अमिता शर्मा की टीम ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की गहन जांच कर ली है। चुनाव मैदान में बचे दोनों उम्मीदवारों के नामंकन पत्र सही हैं। रविवार को चुनाव करवाएं जाएंगे। चुनाव करवाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। आईएमए चुनाव में 1250 के करीब सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे। एक ही गुट के दो उम्मीदवार मैदान में डॉ. पंकज पाल और डॉ. अमरजीत सिंह भी पीएमसी सदस्य डॉ. जीएस गिल, आईएमए प्रदेश सचिव डॉ. नवजोत सिंह दहिया व डॉ. एचएस मान ग्रुप से जुड़े हुए है।

एक ही ग्रुप से दोनों उम्मीदवार होने से ग्रुप भी संशय में है। अगर चुनाव हुए तो दोनों में से एक को समर्थन देने के लिए ग्रुप भी दो हिस्सों में बंट सकता है। डॉ. जीएस गिल व डॉ. नवजोत सिंह दहिया का कहना है कि चुनाव को लेकर बुधवार को हुई बैठक में फिलहाल सर्वसम्मति का कोई फैसला नहीं हुआ है। दोनों ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव को टालने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उधर, डॉ. पंकज पाल और डॉ. अमरजीत सिंह का कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे। चुनाव के लिए उन्होंने पूरी तैयारी है।

आईएमए में दोस्ताना माहौल बनाए रखने के लिए नामांकन पत्र वापस लिया है। डॉ. पंकज पाल क्लास फेलो हैं। चुनाव में उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।

- डॉ. अलोक ललवानी।

इस साल आईएमए के लिए काम करूंगा और अगले साल चुनाव लड़ूंगा। डॉ. अमरजीत सिंह मेरे करीबी हैं। दोस्ती के लिए नामांकन पत्र वापस लेना पड़ा।

- डॉ. पुनीत पसरीचा।

आज सर्वसम्मति से प्रधान पद की हो सकती है घोषणा

पंजाब मेडिकल कौंसिल के सदस्य डॉ. जीएस गिल का कहना है कि आईएमए में एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रधान पद का फैसला सर्वसम्मति से करवाने के लिए वह पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। दोनों उम्मीदवारों ने उन्हें फैसला करने के अधिकार दे दिए हैं। वह दोनों उम्मीदवारों के साथ बैठकें कर रहे है। वीरवार को उम्मीदवारों तथा वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से प्रधान 2020 की घोषणा होने की संभावना है। फिलहाल दोनों उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

chat bot
आपका साथी