आईबीटी इलेवन ने दीपक इलेवन को हराया; आर्थोनोवा, AP Warriors और यंग क्लब ने भी मैच जीते

जालंधर में दीपक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने आईबीटी की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 17.1 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 03:52 PM (IST)
आईबीटी इलेवन ने दीपक इलेवन को हराया; आर्थोनोवा, AP Warriors और यंग क्लब ने भी मैच जीते
जालंधर में आईबीटी क्लब की टीम ने दीपक इलेवन को छह विकेट से मात दी है। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। लम्मा पिंड के खेल मैदान में आईबीटी इलेवन व दीपक इलेवन के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। दीपक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने आईबीटी की टीम बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो 17.1 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रदीप सिंह ने 33, श्रीसंथ ने 31, साहिब ने 20, कुमार संभव ने 10 रनों का योगदान दिया। आईबीटी ने छह विकेट से मैच की विजेता रही। दीपक इलेवन की ओर से राहुल ने 4 ओवर में 28 रन पांच विकेट, साहिल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट, युवराज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। राहुल को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

वहीं, दूसरा मैच  में आर्थोनोवा ने वर्मा क्रिकेट क्लब को 41 रनों से हराया। तीसरा मैच एपी वारियर्स व फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फ्रेंडस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में 197 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एपी वारियर्स टीम ने लक्ष्य को चार विकेट पर ही प्राप्त करके जीत हासिल की। टीम ने कुल 198 रन बनाकर सात विकेट से मैच जी लिया।

चौथा मैच यंग क्रिकेट क्लब आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। आजाद क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग क्लब ने 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। यंग क्लब ने छह विकेट से मैच जीता।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी