जालंधर के लाजपत नगर में गूंजे 'बोल हरि बोल हरि मुकुंदा माधव' के भजन, संगत ने की पुष्प वर्षा

गुरविंदर गल्होत्रा और प्रेम चोपड़ा ने श्री राधा माधव जी की सुंदर पालकी को सजाया। प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर हरि नाम संकीर्तन करते हुए लाजपत नगर स्थित रेवती रमन गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंची।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 09:04 AM (IST)
जालंधर के लाजपत नगर में गूंजे 'बोल हरि बोल हरि मुकुंदा माधव'  के भजन, संगत ने की पुष्प वर्षा
कार्तिक मास को लेकर श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से प्रभात फेरी निकाली गई।

जालंधर, जेएनएन। कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई लाजपत नगर पहुंची। इससे पहले केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, यंकिल कोहली व वैभव शर्मा द्वारा गुरु वंदना तथा वैष्णव वंदना के बाद संकीर्तन का आगाज किया। प्रभात फेरी के दौरान गुरविंदर गल्होत्रा तथा प्रेम चोपड़ा ने श्री राधा माधव जी की सुंदर पालकी सजाई।

प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर हरि नाम संकीर्तन करते हुए लाजपत नगर स्थित रेवती रमन गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंची। इस दौरान गौरव पांडे ने 'बोल हरि बोल हरि मुकुंदा माधव'  गगन अरोड़ा ने 'हरी नाम सदा सुखदाई' राजेंद्र लूथरा ने 'राधे राधे गोविंद राधे' व हरे कृष्णा महामंत्र के जय घोष लगाए। इस अवसर पर हेमंत थापर ने बताया कि पवित्र कार्तिक मास को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में प्रभातफेरी निकालने का दौर जारी है।

इलाके के लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, पारस, मानव गुप्ता, तापस गुप्ता, देवांश गुप्ता, केशव अग्रवाल, विजय सग्गड़, राजीव सग्गड़, राममिलन पांडे, ओम भंडारी, अजय अग्रवाल, सत्यव्रत गुप्ता, राजीव ढींगरा, प्रेम चोपड़ा, विशाल ठुकराल, राजन गुप्ता, गगन अरोड़ा, ललित चड्ढा, नीरज कोली, डाक्टर मनीष अग्रवाल, चेतन दास, शशि भूषण, राजेंद्र लूथरा, संजय पांडे,  राकेश कोछाड, अजय शर्मा, लकी, प्रवेश गुप्ता, नरेंद्र कालिया व गौर हरि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी