मेगा मेडिकल सर्जरी कैंप के सहयोगी सम्मानित

रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट तथा डॉ. केएसजी मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल सोसायटी की तरफ से न्यू रूबी अस्पताल, ¨लक रोड में जारी तीन दिवसीय निशुल्क मेगा सर्जरी कैंप के अंतिम दिन कैंप में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 01:11 AM (IST)
मेगा मेडिकल सर्जरी कैंप के सहयोगी सम्मानित
मेगा मेडिकल सर्जरी कैंप के सहयोगी सम्मानित

जागरण संवाददाता, जालंधर : रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट तथा डॉ. केएसजी मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल सोसायटी की तरफ से न्यू रूबी अस्पताल, ¨लक रोड में जारी तीन दिवसीय निशुल्क मेगा सर्जरी कैंप के अंतिम दिन कैंप में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को 12 मरीजों की सर्जरी भी की गई।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एसपीएस ग्रोवर की अध्यक्षता में आयोजित कैंप के दौरान डॉ. हरनीत ग्रोवर, डॉ. हरविंदर कौर ग्रोवर, एमडी पुनीतपाल ¨सह ग्रोवर ने सेवाएं दी। इस दौरान डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने कहा कि कैंप के दौरान जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भेंट कर मानवता की सेवा की गई। इस दौरान जनरल सर्जन डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. समीर शाह (यूएसए), डॉ. सुखजीत ¨सह चाहल, डॉ. कंवरनीत ¨सह भाटिया, डॉ. पुनीतपाल ¨सह ग्रोवर, डॉ. हरनीत कौर (आईवीएफ विशेषज्ञ) ने सेवाएं दी।

इस मौके पर इंजीनियर कुलदीप ¨सह, सचिव इंजीनियर दर्शन ¨सह, डा. राज कुमार हस्थीर, इंजीनियर जो¨गदर ¨सह, पीएस ¨भदा के अलावा जीएस नागपाल तथा गु¨नदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी