Weather Update: बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में जलभराव Jalandhar News

बारिश के कारण शनिवार दोपहर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बरकरार है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 02:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 05:52 PM (IST)
Weather Update: बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में जलभराव Jalandhar News
Weather Update: बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई इलाकों में जलभराव Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। झमाझम बारिश के बाद शहर का माैसम सुहावना हो गया है। बारिश के तापमान में गिरावट आई है। शुक्रवार को सुबह करीब एक घंटा चली बारिश के बाद दिनभर सुहावने मौसम का दौर अगले दिन भी बरकरार रहा। शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब शुरू हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। सड़कों पर भरे पानी की वजह से वाहन चालक परेशानी झेलते नजर आए। 

बारिश के कारण शनिवार दोपहर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बरकरार है। बता दें कि जिस समय बारिश शुरू हुई, तब बच्चों के स्कूल से लौटने का समय था। तेज बारिश के कारण बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, कई इलाकों में जलभराव होने के कारण बच्चों को लेने के लिए ऑटो वाले भी समय पर नहीं पहुंच सके। 

मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ सुरेंद्र पाल बताते हैं कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में पहले से ही बारिश की संभावना जताई जा चुकी है। जबकि, अक्टूबर के पहले सप्ताह में 3 दिन हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहावना बना रहेगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी