जख्मों का जल्द न भरना कैंसर के लक्षण

डीएम मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. बरहन वानी ने कहा कि कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण हमारी खुराक है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:45 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:45 AM (IST)
जख्मों का जल्द न भरना कैंसर के लक्षण
जख्मों का जल्द न भरना कैंसर के लक्षण

जागरण संवाददता, जालंधर : लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में एनएसएस विभाग और रेड रीबन सोसायटी के सहयोग से कैंसर जागरूकता विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। डीएम मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. बरहन वानी ने कहा कि कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण हमारी खुराक है। इसके अलावा तंबाकू, शराब, जीन्स और प्रदूषित वातावरण है। थूक के जरिए रक्त का आना, सोजिश आना, जख्मों का जल्द न सूखना कैंसर के ही लक्षण हैं। अगर इन लक्षणों में चार से छह सप्ताह तक कोई सुधार न आए तो तुरंत चेकअप करवाकर सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बीमारी महिलाओं में बड़ी तेजी से फैलता है। इसलिए सावधानी और समय पर उपचार ही इसका इलाज है। प्रिसिपल डॉ. नवजोत ने वक्ता का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी