पीजी मालिकों पर सख्ती करेगी जालंधर पुलिस, पटियाला में आज होगी चेकिंग

फोटो 43 ----- ::सुरक्षा पर सवाल:: -पटियाला और जालंधर में बिना वेरीफिकेशन के रह रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 08:29 PM (IST)
पीजी मालिकों पर सख्ती करेगी जालंधर पुलिस, पटियाला में आज होगी चेकिंग
पीजी मालिकों पर सख्ती करेगी जालंधर पुलिस, पटियाला में आज होगी चेकिंग

फोटो 43

-----

::सुरक्षा पर सवाल::

-पटियाला और जालंधर में बिना वेरीफिकेशन के रह रहे हैं हजारों लोग

-न पुलिस करती है वेरीफिकेशन, न मकान मालिक देते हैं सूचना

-----

जागरण टीम, राजपुरा (पटियाला)/जालंधर: जालंधर व राजपुरा से पाक समर्थक कश्मीरी हैकर्स आदिल उर्फ तेली व शाहिद मल्ला के पकड़े जाने के बाद जालंधर व राजपुरा पुलिस पीजी मालिकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पटियाला पुलिस रविवार से सभी पीजी की चेकिंग शुरू करेगी। राजपुरा की अलग-अलग कॉलोनियों में सैकड़ों की संख्या में पीजी चल रहे हैं। इसमें हजारों लोग विभिन्न प्रदेशों से आकर बिना वेरीफिकेशन के रह रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने आदेश दिए हैं कि बिना वेरीफिकेशन किरायेदार रखना अपराध है। भाजपा मंडल प्रधान शाम सुंदर वधवा ने किराएदार की सूचना न देने वालों पर धारा-188 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। डीएसपी कृष्ण कुमार का कहना है कि शहर के पीजी की समय-समय पर जांच की जाती है। रविवार से और सख्ती बरती जाएगी।

उधर, जालंधर से गिरफ्तार किया गया कश्मीरी युवक आदिल उर्फ तेली बस्ती मिट्ठू गगन विहार में एक घर में तीन साल से किराए पर रह रहा था। बीसीए छात्र को दिल्ली पुलिस की सतर्कता टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जालंधर पुलिस की नाक तले तीन साल से कश्मीरी युवक रह रहा था और किसी को कानों कान खबर नहीं थी। पुलिस के मुताबिक इस समय शहर में करीब 40 हजार ऐसे लोग किराए पर रह रहे हैं, जो बाहरी राज्यों या देशों से आए हुए हैं। गगन विहार में ही 300 से ज्यादा कश्मीरी रह रहे हैं। वेरीफिकेशन के नाम पर खानापूर्ति

वेरीफिकेशन के नाम पर पुलिस खानापूर्ति ही होती है। तेली के मामले में भी ऐसा ही हुआ, जब दिल्ली पुलिस तेली को उठा कर ले गई, तो पुलिस इलाके में पहुंची और वहां पर रह रहे तेली के साथियों को उठा थाने ले आई। थाने में लाकर पता चला कि किसी भी युवक तो इस बात की जानकारी तक नहीं थी कि तेली बेहद शातिर हैकर है और उसका संबंध पाकिस्तानी हैकरों से है। साथियों से नहंी मिली कोई जानकारी

एसीपी वेस्ट बल¨वदर ¨सह का कहना है कि आदिल के साथियों से कोई जानकारी नहीं मिली है। उनको खुद नहीं पता था कि उनके साथी ऐसे काम में संलिप्त हो सकता है। जब उनसे यह पूछा गया कि जिन लोगों ने किराए पर कश्मीरी युवक रखे हैं, उनकी पुलिस वेरीफिकेशन हुई है या नहीं तो उनका कहना था कि यह पता करवाया जाएगा। वहीं ऐसे लोगों पर कार्रवाई के सवाल पर उनका जवाब था कि देखते हैं। नक्सली भी पकड़े जा चुके हैं जालंधर से

कश्मीरी युवक तेली के मिलने के अलावा शहर में बीते कुछ सालों में नक्सली, माओवादी व बांग्लादेशी भी पकड़े जा चुके हैं। जितनी बार भी संदिग्ध पकड़े गए हैं, उतनी बार दूसरे राज्यों की पुलिस ने आकर ही उनको पकड़ा है। कोट

किराएदारों को बिना पुलिस वेरीफिकेशन रखने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही बैठक कर बड़ा निर्णय लिया जाएगा और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो किराएदार रखने से पहले पुलिस को सूचना नहीं देते।

-गुरमीत ¨सह, डीसीपी

chat bot
आपका साथी