गुरुद्वारा माता गुजरी जी में गुरमति समागम 28 को

जगत माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 07:59 PM (IST)
गुरुद्वारा माता गुजरी जी में गुरमति समागम 28 को
गुरुद्वारा माता गुजरी जी में गुरमति समागम 28 को

संवाद सहयोगी करतारपुर : जगत माता गुजर कौर जी एवं चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इस संबंधी एक विशेष मीटिग गुरुद्वारा माता गुजरी जी में हुई, जिसमें धार्मिक, स्वयंसेवी तथा अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। 26 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी। इसके उपरांत नगर कीर्तन निकाला जाएगा तथा 28 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे। उसके उपरांत बच्चों द्वारा महान गुरमति समागम होगा। कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पद्मश्री संत बाबा सेवा सिंह जी कार सेवा खडूर साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा समूह संगत के सहयोग से करवाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन एवं आनंद साहिब, अरदास तथा हुकमनामा साहिब जी बच्चों द्वारा ही पेश किया जाएगा।

इस अवसर पर जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों, बाबा दिलबाग सिंह, हरविदर सिंह रिकू, मास्टर अमरीक सिंह, सरपंच हरजिदर सिंह राजा, पार्षद सेवा सिंह, गुरदित सिंह, पार्षद अमरजीत कौर, जगरूप सिंह चोहला, तेजिदर सिंह, भाई अजीत सिंह, राजू अरोड़ा, दीपक दीपा, नाथी सनोतरा, कथावाचक अजीत सिंह, मैनेजर नरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, प्रचारक मनजीत सिंह, मनजिदर सिंह, महेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, मोहन सिंह, बाबा साहेब सिंह, परमजीत कौर शहरी प्रधान कुलविदर कौर भुल्लर, नरेंद्र बग्गा, गुरदयाल सिंह ढिल्लों, सुच्चा सिंह, बीबी महिदर कौर, कुलजीत कौर, परमजीत कौर, शेर सिंह नंदरा के अलावा भाई कन्हैया सेवा सोसायटी, सरब सांझी सेवा सोसायटी, दशमेश नौजवान सभा, प्रभात फेरी जत्था, शिव मंदिर कमेटी, नीलकंठ सेवा दल, गुरु तेग बहादुर स्त्री सभा, रंजीत गतका अखाड़ा, कलगीधर स्त्री सभा, गुरु अर्जुन देव स्त्री सभा, गुरु नानक देव स्त्री सभा के सदस्यगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी