जालंधर में गुग्गा पीर वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक समारोह 21 को, पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी आमंत्रित

संस्था के सदस्यों ने मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी के अध्यक्ष नवजीत भारद्वाज को आमंत्रित किया। नवजीत भारद्वाज ने संस्था द्वारा किए जा रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

By DeepikaEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 12:05 PM (IST)
जालंधर में गुग्गा पीर वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक समारोह 21 को, पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी आमंत्रित
पुलिस कमिश्नर को आमंत्रित करते हुए गुग्गा पीर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य। (जागरण)

जागरण संवाददाता, जालंधर। गुग्गा पीर वेलफेयर सोसायटी अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रासिंग का वार्षिक समारोह 21 अगस्त को होगा। इस दौरान 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। समारोह में जिले भर से संस्था के सदस्य शामिल होंगे। वहीं, कई गणमान्य वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे।

कई गणमान्य वैवाहिक जोड़ों को देंगे आशीर्वाद

इस क्रम में संस्था की तरफ से शहर में संपर्क अभियान जारी है। इसके तहत संपर्क अभियान टीम ने पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू व एसीपी नरेश डोगरा सहित अधिकारियों को आमंत्रित करने के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया।

12 जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य निर्धारित

संस्था के अध्यक्ष हरजिंदर पाल वर्मा, मक्खन सिंह, सुनील मदान व जीवन कुमार ने कहा कि अभी तक 101 जोड़ों की शादियां करवाई जा चुकी है। वहीं इस बार 12 जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि समारोह का आगाज सुबह 11 बजे विश्व शांति की प्रार्थना के साथ किया जाएगा।

इसके उपरांत संकीर्तन मंडली के सदस्य प्रभु महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्था की तरफ से विवाहित जोड़े को घर के उपयोग का तमाम तरह का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

धार्मिक और सामाजिक कार्यों की सराहना

संस्था के सदस्यों ने मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी के अध्यक्ष नवजीत भारद्वाज को आमंत्रित किया। नवजीत भारद्वाज ने संस्था द्वारा किए जा रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

यह भी पढ़ेंः- सेहत मंत्री की सख्ती का अमृतसर में नहीं दिखा असर, SGRD में 5500 रुपये में बेची जा रही कैंसर की निशुल्क दवा

यह भी पढ़ेंः-श्री सत्यनारायण मंदिर में जन्माष्टमी पर लगाया जाएगा लंगर

जालंधर: श्री सत्यनारायण मंदिर, मखदूमपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी पंडित निखिल त्रिपाठी व सेवादार बीडी शर्मा ने कहा कि रात 9 बजे समारोह का आगाज होगा। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कई झांकियां सजाई जाएंगी। इस दौरान व्यंजनों का लंगर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी