गांव हजारा में 29वां फुटबाल टूर्नामेंट शुरू

सर्कल पतारा के तहत आते गांव हजारा में दशमेश स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से 29वां फुटबाल टूर्नामेंट करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:10 PM (IST)
गांव हजारा में 29वां फुटबाल टूर्नामेंट शुरू
गांव हजारा में 29वां फुटबाल टूर्नामेंट शुरू

संवाद सहयोगी, जंडूसिघा (पतारा) : सर्कल पतारा के तहत आते गांव हजारा में दशमेश स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से 29वां फुटबाल टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत संत बाबा गुविदर सिंह (गंग भवन निर्मल कुटिया) वालों ने अरदास से की। टूर्नामेंट का पहला मैच गांव चूहड़वाली व भूर मंडी के बीच खेला गया।

खेल प्रेमी लखवीर सिंह हजारा, प्रधान अमनजोत सिंह ने बताया कि एनआरआइ भाइयों व गांव वासियों के सहयोग से करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट में 42 किलोग्राम व 25 किलोग्राम भार वर्ग की 25 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट चार दिन चलेगा। इसका पहला इनाम 31 हजार रुपये, दूसरा इनाम 25 हजार व ट्राफी होगा। 45 किलोग्राम वर्ग में पहला ईनाम 5100 रुपये, दूसरा नाम 4100 रुपये होगा।

19 दिसंबर को विजेता टीमों को हल्का विधायक पवन कुमार टीनू पुरस्कार वितरित करेंगे। इस मौके पर लखवीर सिंह हजारा, प्रधान अमनजोत सिंह, प्रदीप सिंह हजारा, कमलेश सिंह, कुलदीप सिंह, किशन सिंह, रछपाल सिंह, बलदीश कुमार, कुलविदर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, पवनदीप सिंह, अमनजोत सिंह, तरलोचन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी