आधार कार्ड से जुड़ी खबर छापने पर जालंधर के पत्रकार पर केस

जागरण संवाददाता, जालंधर : दो दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार में आधार कार्ड से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 09:44 PM (IST)
आधार कार्ड से जुड़ी खबर छापने पर जालंधर के पत्रकार पर केस
आधार कार्ड से जुड़ी खबर छापने पर जालंधर के पत्रकार पर केस

जागरण संवाददाता, जालंधर : दो दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार में आधार कार्ड से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद जालंधर के एक पत्रकार पर धोखाधड़ी समेत गलत दस्तावेजों को असल के रूप में प्रयोग में लाने की धाराओं के तहत दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। केस यूआइडी के डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर दिल्ली क्राइम ब्रांच में दर्ज किया गया है।

पत्रकार ने दो दिनों पहले जालंधर से एक स्टोरी लिखी थी, जिसमें 500 रुपये देकर किसी के भी आधार कार्ड की जानकारी वाट्सअप पर उपलब्ध कराने वाले गिरोह के बारे में बताया गया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली में यूनीक आईडेंटिफिकेशनऑफ इंडिया (यूआइडी) के डिप्टी डायरेक्टर ने पत्रकार समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दिल्ली क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया था। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 419 (धोखाधड़ी), 420 (ठगी करना), 468 (कागजी या इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की ठगी करना), 471 (गलत दस्तावेज को असल के रूप में दिखाना) समेत आइटी एक्ट की धारा 66 और आधार एक्ट की 36य37 के तहत केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी