रेल ट्रैक पर किसानों का 24 घंटे धरना, रात में प्रदर्शन जारी

किसानों स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर पर धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:13 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 07:13 AM (IST)
रेल ट्रैक पर किसानों का 24 घंटे धरना, रात में प्रदर्शन जारी
रेल ट्रैक पर किसानों का 24 घंटे धरना, रात में प्रदर्शन जारी

दीपक कुमार, करतारपुर : किसान विरोधी कानून के खिलाफ भारती किसान यूनियन (कादियां) के सैकड़ों किसानों ने जिला प्रधान जसवीर सिंह लिट्टा की अध्यक्षता में पांच जत्थेबंदियों के आह्वान पर रेल रोको अभियान के तहत करतारपुर रेलवे स्टेशन अनिश्चितकालीन धरना लगाया है। किसानों स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर पर धरना प्रदर्शन किया। ये धरना रात को भी जारी रहा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर भारती किसान यूनियन के सदस्यों में सरबजीत सिंह बाठ, बहादुर सिंह ब्लॉक प्रधान, चरणजीत सिंह, मोहन लाल, कश्मीर सिंह घुगशोर, दलविदर दयालपुरी, जोगिदर सिंह, बलवीर सिंह, बलराज सिंह, दलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, परमिदर गोल्डी, हरसिमरन सिंह, जगतार सिंह तारी, यादविदर सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान मौजूद थे।

धरने में हौसला बढ़ाने पहुंचे प्रदेश प्रधान

भारती किसान यूनियन कादियां के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियां धरना दे रहे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष तौर से यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती, धरना इसी तरह जारी रहेगा।

----------------

सुखबीर बादल की अगुआई में पहुंचे किसान मार्च का करतारपुर में किया स्वागत

संवाद सहयोगी, करतारपुर : सुखबीर बादल की अगुआई में श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से चंडीगढ़ की ओर रवाना हुए किसान मार्च का करतारपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान करतारपुर के अकाली नेताओं ने सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हलका इंचार्ज सेठ सतपाल मल, जत्थेदार गुरजिदर सिंह भतीजा, एसजीपीसी सदस्य रणजीत सिंह काहलों, पूर्व चेयरमैन नरेश अग्रवाल, पार्षद सेवा सिंह, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद मनजीत सिंह, जगरूप सिंह चोहला, गुरदीप सिंह वाहिया, सुखदेव सिंह, जीवन कल्याण, नवनीत सिंह, परमजीत सिंह, जसविदर बसरा, भगवंत फतेह जलाल, डॉक्टर मक्खन, हरिदर ढिडसा, विपन थापर, उपिदरजीत सिंह, गगन चकराला इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी