बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर शबद गायन से किया निहाल

बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के कई गुरु घरों में समागम किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 06:08 PM (IST)
बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर शबद गायन से किया निहाल
बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर शबद गायन से किया निहाल

जागरण संवाददाता, जालंधर : बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर के कई गुरु घरों में समागम किए गए। इस क्रम में श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में बाबा दीप सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर दो पहर के आयोजन किए गए। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में आयोजित समागम में जिलेभर से संगत शामिल हुई। भाई फतेह सिंह और भाई तेजिदर सिंह ने गुरुबाणी के कीर्तन के द्वारा संगत को निहाल किया। कथावाचक ज्ञानी मुख्तियार सिंह ने बाबा दीप सिंह जी के जीवन, शिक्षा तथा बलिदान के बारे में विस्तार के साथ बताया। उन्होंने कहा कि देश व कौम की रक्षा के लिए शहादत देने वाले गुरुओं की जीवनी समाज के लिए सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर मोहिदरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, डा. एच एम हुरिया, कुलतारण सिंह आनंद, गगनदीप सिंह सेठी व परमप्रीत सिंह सोनू सहित सदस्य मौजूद रहे।

इसी तरह गुरुद्वारा सचखंड साहिब अमर नगर गुलाब देवी रोड में समागम का आयोजन हुआ। विशेष रूप से पहुंचे वरिष्ठ अकाली नेता तथा पूर्व पार्षद गुरपाल सिंह टक्कर ने शहीद बाबा दीप सिंह के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कौम की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले गुरुओं की जीवनी से नई पीढ़ी को अवगत करवाया जाना चाहिए। इस मौके पर हरि सिंह, हरचरण सिंह टक्कर, गुरपाल सिंह टक्कर, सूरता सिंह, जगतार सिंह, तरलोचन सिंह, जस्सा सिंह, दर्शन सिंह, गुलाब सिंह, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह व गुरविदर सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी