कपूरथला में मांगों को लेकर ETT अध्यापक टावर पर चढ़ा, पुलिस प्रशासन नीचे उतारने में असफल; सेना को मदद के लिए बुलाया

अध्यापकों की मांगों के साथ-साथ टावर पर चढ़े निशांत कुमार की तरफ से अपने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस की तरफ से कोई कारवाई ना किए जाने को भी मुद्दा बनाया जा रहा है। निशांत कुमार पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 02:32 PM (IST)
कपूरथला में मांगों को लेकर ETT अध्यापक टावर पर चढ़ा, पुलिस प्रशासन नीचे उतारने में असफल; सेना को मदद के लिए बुलाया
मांगों को लेकर टावर पर चढ़ा ईटीटी अध्यापक।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। कपूरथला में मांगों को लेकर वीरवार सुबह एक ईटीटी अध्यापक 155 साल पुराने सरकारी रणधीर कालेज के सामने स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मांगे नहीं माने जाने पर वह टावर से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की धमकियां दे रहा है। इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नीचे उतारने के प्रयास करने लगा है। हालांकि शिक्षक के अड़ियल रवैये को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सेना की मदद लेने के लिए बुलाया गया है। हालांकि थोड़ी देर बाद मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर अध्यापक नीचे उतर आया।

हालांकि थोड़ी देर बाद ईटीटी अध्यापक निशात कुमार नीचे उतर आया, जिस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इससे पहले एसपी डी एवं एसएसपी समेत तमाम आला पुलिस अधिकारियों की तरफ से बार-बार अपील की जाती रही लेकिन निशात कुमार अड़ा रहा। इसके बाद सेना मौके पर पहुंची और उसकी तरफ से टावर के चारों तरफ जाल बिछा दिया गया, जिसके बाद डर के मारे अध्यापक तुरंत नीचे उतर आया। नीचे उतरने के बाद उसकी चैकअप करने और पानी आदि पिलाने के बाद थाना सिटी के एसएचओ राजीव धीर एवं डीएसपी सुरिंदर सिंह गाड़ी में बिठा कर ले गए।

पहले भी दाे बार टावर पर चढ़ चुका है निशांत

निशांत कुमार नामक यह अध्यापक इससे पहले भी दो बार टावर पर चढ़ा हुआ है। अध्यापकों की मांगों के साथ-साथ आफिसर कालोनी के नजदीक टावर पर चढ़े निशांत कुमार की तरफ से अपने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस की तरफ से कोई कारवाई ना किए जाने को भी मुद्दा बनाया जा रहा है। निशांत कुमार पुलिस से मांग कर रहा है कि उसके घर में चोरी के संबंध में पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे वह बेहद परेशान है।

 सिटी पुलिस ने किया था आत्महत्या का मामला दर्ज

उधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरिंदर सिंह अनुसार अध्यापक निशांत के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। संदेह के दायरे में आने वाले कई लोगों को राउंडअप कर उनके पूछताछ भी की गई है। उल्लेखनीय है कि निशात कुमार अध्यापक दो बार पहले भी टावर पर चढ़ चुका है, जिसके खिलाफ एक बार तो थाना सिटी में आत्महत्या करने मामला भी दर्ज है। दूसरी ओर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर बचाव कार्य में लगी है और सेना काे हालात पर काबू करने के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें-  अमृतसर में खुले जोड़ा फाटक से गुजरीं तीन ट्रेनें, जान बचाने को भागे लोग; यहीं हुई थी 60 से अधिक लोगों की मौत

chat bot
आपका साथी