कर्मचारियों ने पानी बचाने का लिया संकल्प

जल संरक्षण दिवस पर सर्वहितकारी शिक्षा समिति के मुख्यालय विद्या धाम में सभी कर्मचारियों ने हर संभव विकल्प अपनाकर पानी बचाने का संकल्प लिया। यह संकल्प जल संरक्षण समिति की संयोजिका बहन नविता ने दिलवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 08:46 PM (IST)
कर्मचारियों ने पानी बचाने का लिया संकल्प
कर्मचारियों ने पानी बचाने का लिया संकल्प

जालंधर : जल संरक्षण दिवस पर सर्वहितकारी शिक्षा समिति के मुख्यालय विद्या धाम में सभी कर्मचारियों ने हर संभव विकल्प अपनाकर पानी बचाने का संकल्प लिया। यह संकल्प जल संरक्षण समिति की संयोजिका बहन नविता ने दिलवाया। सर्वहितकारी शिक्षा समिति के मंत्री संजीव संगर ने कहा कि जिस प्रकार से आज हम जल की बर्बादी कर रहे हैं उसके कारण भविष्य में आने वाली पीढ़ी को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ सकता है। कार्यालय अधीक्षक डॉ. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने कहा कि आने वाली पीढि़यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें जल के दुरुपयोग को रोकना होगा। उन्होंने बताया कि उनका जल संरक्षण पर कार्यक्रम अप्रैल से जुलाई तक चलेगा। इस बीच सर्वहितकारी शिक्षा समिति के 125 औपचारिक एवं 350 अनौपचारिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पोस्टर मेकिग, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैलियां, हस्ताक्षर अभियान, जन सभाएं आदिकरवाए जाएंगे। कार्यक्रमों में छात्रों, अभिभावकों, टीचर्स यानि लगभग डेढ़ लाख लोगों की सहभागिता करवाई जाएगी। इस दौरान इन्द्रजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, मोहित सिंह राणा, कार्तिकेय प्रभाकर व अंकुश ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी