बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में डीएसएसडी स्कूल फ‌र्स्ट

दोआबा कॉलेज के कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग की तरफ से कराए ओरिजन-2019 में आठ स्कूलों के 450 विद्यार्थी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:12 PM (IST)
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में डीएसएसडी स्कूल फ‌र्स्ट
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में डीएसएसडी स्कूल फ‌र्स्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर : दोआबा कॉलेज के कंप्यूटर साइंस व आइटी विभाग की तरफ से कराए ओरिजन-2019 में आठ स्कूलों के 450 विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने 19 प्रतियोगिता डांस, बेस्ट आउट वेस्ट, टग ऑफ वार, रंगोली, फायर ऑन की बोर्ड, फोटो टाइम लाइन, टी-शर्ट पेंटिग, एडमैड शो, ग्रुप डांस और क्विज आदि में भाग लिया।

जालंधर मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ओवरऑल ट्राफी जीती, डीसी कॉलेजिएट स्कूल सेकेंड रनरअप रही। ग्रुप डांस में जालंधर मॉडल स्कूल ने पहला, डीएसएसडी स्कूल ने दूसरा, डीसी कॉलेजिएट स्कूल ने तीसरा, सोलो डांस में डीसी कॉलेजिएट स्कूल ने पहला, जालंधर मॉडल स्कूल ने दूसरा, दोआबा खालसा स्कूल ने तीसरा, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में डीएसएसडी स्कूल ने पहला, डीसी कॉलेजिएट स्कूल ने दूसरा, जालंधर मॉडल स्कूल तीसरा, टग ऑफ वार में जालंधर मॉडल स्कूल ने पहला, डीसी कालेजिएट स्कूल में दूसरा, देवराज ग‌र्ल्स स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्रमोहन, प्रिसिपल डा. नरेश कुमार धीमान, डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. ज्योति, डा. प्रदीप भंडारी, डा. ओपिदर, प्रो. साक्षी, प्रो. पूजा, प्रो. अमित, प्रो. मनप्रीत, प्रो. प्रोमिला, प्रो. शिप्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी