ड्रग तस्करी की किंगपिन परमजीत कौर भोला से एक किलो हेरोइन रिकवर, दो दिन के रिमांड पर लिया

भोला की जेठानी पिंकी की तलाश में एसटीएफ ने अलग-अलग जगह भेजी हैं। पिंकी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आएंगे जिनके जरिए हेरोइन सप्लाई होती है।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:54 AM (IST)
ड्रग तस्करी की किंगपिन परमजीत कौर भोला से एक किलो हेरोइन रिकवर, दो दिन के रिमांड पर लिया
ड्रग तस्करी की किंगपिन परमजीत कौर भोला से एक किलो हेरोइन रिकवर, दो दिन के रिमांड पर लिया

जालंधर, जेएनएन। पंजाब में ड्रग्स नेटवर्क को चला रही परमजीत कौर भोला की निशानदेही पर पुलिस ने अब तक करीब एक किलो हेरोइन बरामद कर ली है। पुलिस को अब भी और हेरोइन बरामद होने और इस धंधे में कई और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। इसी के चलते वीरवार को पुलिस ने भोला को अदालत में पेश दो दिन का पुलिस रिमांड लिया।

वहीं इस धंधे की दूसरी किंगपिन भोला की जेठानी पिंकी की तलाश में एसटीएफ ने तीन टीमें बना कर अलग-अलग जगह भेजी हैं। पिंकी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आएंगे जिनके जरिए हेरोइन व नशीले पाउडर की सप्लाई होती थी। भोला के साथ गिरफ्तार किए गए गांव लखनपाल के रहने वाला अमरीक सिंह, उसकी पत्नी सोमा और दामाद संदीप का कोरोना टेस्ट करवाया गया। उनकी रिपोर्ट आने तक उनको एसटीएफ ने अपनी कस्टडी में रखा है और जिसके बाद उनको जेल भेजा जाएगा।

फ्लैट नंबर 420 में रहने वाले युवकों की हुई पहचान

नकोदर रोड स्थित एल्डिको रेजीडेंशियल कॉलोनी के फ्लैट नंबर 420 में रहने वाले ड्रग तस्कर भोला और पिंकी के रिश्तेदारों के नाम पते पुलिस ने निकलवा लिए हैं। एसटीएफ की एक टीम उनके पीछे लगी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी दिखा सकती है। उनके फ्लैट में भार तौलने वाला कंडा लेकर टीम गई थी और वहां से बड़ी मात्रा में नशीला पाउडर और हेरोइन मिली।

पुलिस ने वहां पर रहने वाले कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं और उनसे आरोपितों के बारे में कई जानकारियां हासिल कीं। वहीं एल्डिको ग्रीन में रेड के दौरान जिन मुलाजिमों पर फॉ‌र्च्यूनर सवार युवकों ने गाड़ी चढ़ाई थी, उनकी हालत में अब सुधार है।

डीटीओ दफ्तर से निकलवाए गाड़ियों ने मालिकों के पते

एल्डिको फ्लैट नंबर 420 में रहने वाली पिंकी और भोला के रिश्तेदारों को हर रात 11 बजे के बाद कॉलोनी के बाहर महंगी गाड़ियों में संदिग्ध लोग मिलने आते थे। लोगों ने वहां पर आने वाली गाड़ियों को तस्वीरें भी खींच ली थीं जो पुलिस को सौंप दी थीं। पुलिस ने उन सभी गाड़ियों के नंबर से मालिकों के पते निकलवाए हैं। एसटीएफ की टीम ने कई लोगों के घरों में रेड की लेकिन वहां पर ताले लगे मिले।

यह है मामला

बीते दिनों एसटीएफ ने गुरु गोबिंद सिंह नगर में रहने वाली महिला परमजीत कौर उर्फ भोला को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। भोला का जेठ मंजीत सिंह नशीले पाउडर की तस्करी में जेल में बंद है। उसके जेल जाने के बाद भोला ने अपनी भाबी पिंकी के साथ मिल कर काम शुरु किया था।

सोमवार को गांव लखनपाल का रहने वाला अमरीक सिंह, उसकी पत्नी सोमा और दामाद संदीप नशीला पाउडर खरीदने के लिए भोला के घर पर आए थे। पुलिस ने रेड कर चारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच सौ ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। इसके बाद एसटीएफ ने एल्डिको ग्रीन में रहने वाले पिंकी के रिश्तेदारों के फ्लैट नंबर 420 में रेड की थी। वहां पर रहने वाले तस्कर पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गए थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी