डीजे, लाइट व साउंड एसोसिएशनों ने कारोबार खुलवाने के लिए जताया रोष

एसोसिएशन की तरफ से निकाला गया रोष मार्च जालंधर से शुरू होकर नकोदर पहुंचा जहां मोगा होते हुए लुधियाना पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:08 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:08 AM (IST)
डीजे, लाइट व साउंड एसोसिएशनों ने कारोबार खुलवाने के लिए जताया रोष
डीजे, लाइट व साउंड एसोसिएशनों ने कारोबार खुलवाने के लिए जताया रोष

संवाद सहयोगी, नकोदर : कोरोना महामारी के बीच बंद पड़े डीजे, साउंड व लाइट कारोबार से जुड़े लोगों की एसोसिएशन ने कारोबार खुलवाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन की तरफ से निकाला गया रोष मार्च जालंधर से शुरू होकर नकोदर पहुंचा, जहां मोगा होते हुए लुधियाना पहुंचा। इस दौरान एसोसिएशनों ने डीसी लुधियाना को सरकार के नाम मांगपत्र देकर कारोबार खुलवाने की मांग की।

नकोदर डीजे एसोसिएशन के प्रधान सोढी व चेयरमैन अमरीक सिंह थिद ने कहा कि महामारी दौरान सरकार द्वारा लगाए गए क‌र्फ्यू व लाकडाउन में बंद पड़े सभी कारोबार सरकार ने खोल दिए हैं लेकिन डीजे, लाइट, साउंड, भंगड़ा व गिद्धा ग्रुप से जुड़े कामकाज नहीं खोले गए, जिससे सभी लोग परेशानी में हैं।

इस मौके पर आल पंजाब साउंड डीजे लाइट्स भंगड़ा ग्रुप एसोसिएशन के चीफ पैटर्न विजय दानव, पंजाब प्रधान सुख शेरपुर, सरपरस्त अरुण बेदी (लाडी), पंजाब सेक्रेटरी पीएस पम्मा, पंजाब वाइस प्रधान बिदर सिडाना, प्रधान राजू सिडाना लुधियाना, नकोदर डीजे एसोसिएशन चेयरमैन अमरीक सिंह थिद, प्रधान सोढी (फ्रेंड्स आरकेस्ट्रा) लाडी), निक्का मल्ली, ज्योति, काली प्रधान, मनजिदर, विक्की गाबा, बिल्ला सरींह, लक्की विकास व अलग-अलग एसोसिएशनों के सदस्य मौजूद थे।

-------------

फिल्लौर में आप ने मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस

संवाद सूत्र, गोराया : आम आदमी पार्टी हलका फिल्लौर के पूर्व प्रधान रोशन लाल रोशी की अगुआई में वालंटियरों ने शहीद भगत सिंह का जन्मदिवस मनाया। रोशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा व पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानों का बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता सड़कों पर है और विधेयक रद करवाने की मांग कर रही है। पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। इस मौके पर तरलोक सिंह विर्क, कमल कटानिया, रणवीर सिंह कंदोला, संजीव कुमार, अजीत दौसांझ, राजिदर टांडा, गुरमीत सिंह खालसा, प्रदीप दुग्गल, महिदर बंगड़, सीमा रानी, हरप्रीत कौर, पिकी रानी, प्रितपाल, बहादुर कैले, हरिदर सिंह, बलविदर पंच, जैमल सिंह, जतिदर, रवि, संतोख सिंह बंडाला, गौरव बावा, कश्मीरी लाल व आप वालंटियर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी